उत्तराखण्ड
राजेंद्र नगर वार्ड 12 में यूसीसी मैरिज प्रमाण पत्र शिविर, 53 लोगों का रजिस्ट्रेशन,,
हल्द्वानी, 22 जनवरी 2026: राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 12 में पार्षद प्रीति आर्या और युवा नेता हेमंत साहू के प्रयासों से यूसीसी मैरिज प्रणाम पत्र बनाने का शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 53 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया।युवा नेता हेमंत साहू ने कहा कि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए समय-समय पर ऐसे कैंपों का आयोजन किया जाता रहेगा। उन्होंने जनता से सक्रिय भागीदारी की अपील की।स्थानीय लोगों ने पार्षद प्रीति आर्या की कार्यशैली की जमकर सराहना की। इस मौके पर विशाल आर्या, करण कुमार, प्रीति पाल, रिया आर्या, जीत सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


























