Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी की दो प्रतिष्ठित लेखिकाओं को मिला साहित्य प्रज्ञा सम्मान,

हल्द्वानी। ज्ञानेश्वरी प्रकाशन के तत्वावधान में मुजफ्फरनगर में आयोजित भव्य साहित्य प्रज्ञा सम्मान समारोह में हल्द्वानी शहर की प्रतिष्ठित लेखिकाएँ एवं कवयित्रियाँ भारती भट्ट ‘भानु’ तथा सुमन बर्गली को उनके विशिष्ट साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में दोनों लेखिकाओं को “एक चिट्ठी भारत माँ के नाम” विषय पर प्रस्तुत उनकी प्रभावशाली रचनाओं के साथ-साथ निरंतर साहित्यिक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया, जिसकी घोषणा संस्थापक आकाश मालिया ने की।

समारोह में उपस्थित वरिष्ठ साहित्यकारों और अन्य रचनाकारों ने दोनों लेखिकाओं की रचनाओं को समाज में जागरूकता लाने एवं नई दिशा देने वाली प्रेरक कृतियाँ बताते हुए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन साहित्यिक कृतियों को केवल शब्दों का संचयन मानना उचित नहीं, बल्कि यह समाज को सकारात्मक संदेश देने वाली रचनाएँ हैं।

श्रीमती सुमन बर्गली ने अब तक कई कहानियाँ, लेख तथा काव्य संग्रह प्रकाशित किए हैं, जिनमें समाज की संवेदनाएँ और मानवीय मूल्यों की गहन छटा स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। वहीं, श्रीमती भारती भट्ट ‘भानु’ भी स्वतंत्र रूप से अनेकों साहित्यिक रचनाएँ प्रकाशित कर चुकी हैं। दोनों लेखिकाओं ने अन्य महिला साहित्यकारों के साथ मिलकर “प्राइड ऑफ वुमन” नामक एंथॉलजी भी प्रकाशित की, जिसे पाठकों से खास सराहना मिली है। उक्त एंथॉलजी महिला सशक्तिकरण एवं उनकी प्रेरणादायक भूमिका को उजागर करती है।

गौरतलब है कि दोनों लेखिकाएँ पूर्व में भी अनेक राष्ट्रीय स्तर की लेखन प्रतियोगिताओं में विजेता रह चुकी हैं और साहित्य जगत में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। समारोह के दौरान घोषणा की गई कि शिक्षक दिवस के अवसर पर उनकी नवीनतम पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया, जो साहित्य प्रेमियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गई है। इस अवसर पर साहित्य प्रेमियों, लेखकों एवं सामाजिक संगठनों ने दोनों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page