उत्तराखण्ड
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस की कार्यवाही पर सट्टा संचालन करने दो अभियुक्त गिरफ्तार ,,
हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस की कार्यवाही बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध सट्टे का संचालन करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार डॉ मंजूनाथ टी.सी., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद में अवैध जुए/सट्टे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत श्री मनोज कुमार कत्याल, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं श्री अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा श्री दिनेश सिंह फर्त्याल, प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दो अभियुक्तोंमो. निशार पुत्र स्व. नूर मोहम्मदइरफान पुत्र इकबाल, दोनों निवासी वार्ड नं. 14, मोहम्मदी चौक, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीतालको अवैध सट्टा संचालन करते हुए गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से पैन गत्ता, सट्टा पर्ची तथा नकद राशि 9,070 रुपये बरामद की गई।अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली बनभूलपुरा पर मु.अ.सं. 15/26, धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।पुलिस टीमउनि मोनी टम्टाका0 071 CP नरेन्द्र गिरीका0 764 CP सुच्चा सिंहका0 778 CP अमित शरण मीडिया सैल। नैनीताल पुलिस


























