Connect with us

उत्तराखण्ड

बागजाला में जल संकट का समाधान करो,रुकी हुई जल जीवन मिशन योजना चालू करो,


हल्द्वानी ,,अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला का एक प्रतिनिधिमंडल भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय के नेतृत्व में जल संस्थान के सहायक अभियंता बी सी बेलवाल से गोरापड़ाव स्थित कार्यालय में मिला और उन्हें अधिशासी अभियंता को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जल संस्थान द्वारा बागजाला (गौलापार) में जल जीवन मिशन योजना में आ रही सभी बाधाओं को दूर करने को लेकर सहायक अभियंता से प्रतिनिधिमंडल ने विस्तार से विचार विमर्श किया। सहायक अभियंता ने बागजाला के जल संकट के शीघ्रता से समाधान और पेयजल योजना को शुरू किए जाने वाली कार्यवाही को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

किसान महासभा बागजाला कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा कि, जल संस्थान विभाग द्वारा बनाए जा रहे जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ‘हर घर नल, हर घर जल योजना’ का काम अधूरा पड़ा है। बागजाला गांव के जल संकट को दूर करने के लिए यह योजना शुरू हुई थी लेकिन इसके बंद होने से गांव में जल संकट का खतरा उत्पन्न हो गया है। अप्रैल अभी शुरू हो रहा है और अभी से ही गांव में पेयजल का संकट पैदा हो गया है, अभी ही यह स्थिति है तो आगे के महीनों की भीषण गर्मी में क्या होगा इसकी कल्पना करना भी भयावह है।

एक सूत्रीय मांगपत्र में मांग उठाई गई कि, बागजाला में रोकी गई जल जीवन मिशन की ‘हर घर नल, हर घर जल योजना का कार्य तत्काल शुरू किया जाए।

ज्ञापन देने और वार्ता करने वालों में भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय, अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला अध्यक्ष उर्मिला रैस्वाल, उपाध्यक्ष विमला देवी, सचिव वेद प्रकाश, प्रचार सचिव पंकज चौहान, कोषाध्यक्ष मीना भट्ट, भावना देवी, लक्ष्मी देवी शामिल रहे।डा कैलाश पाण्डेय जिला सचिव। भाकपा माले नैनीताल

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page