उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ में जनजातीय गौरव दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने तय की तैयारियों की रूपरेखा,,
पिथौरागढ़, 7 नवम्बर।
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनजातीय गौरव दिवस (15 नवम्बर 2025) के भव्य आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों को आयोजन की विस्तृत रूपरेखा तय करने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस हमारे आदिवासी समाज की गौरवशाली परंपरा, संस्कृति और योगदान को नमन करने का अवसर है। उन्होंने निर्देश दिया कि इस दिवस को ऐतिहासिक स्वरूप में मनाया जाए, जिससे जनजातीय समाज की सांस्कृतिक धरोहर को व्यापक पहचान मिले।जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्रस्तावित टू-वे कनेक्टिविटी के दृष्टिगत जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों के विद्यालयों एवं आश्रम पद्धति विद्यालयों में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही विशेष स्वास्थ्य शिविर और आधार पंजीकरण शिविर भी लगाए जाएंगे, ताकि विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।उन्होंने बताया कि जौलजीवी मेला स्थल पर पीएम जनमन योजना के अंतर्गत लाभान्वित राजी समुदाय के व्यक्तियों का प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में आश्रम पद्धति विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक एवं पारंपरिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा, जिनमें स्थानीय लोक संस्कृति, नृत्य और जनजातीय परंपराओं की झलक प्रस्तुत की जाएगी।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रभार दिलीप कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी हरीश आर्या, यूपीसीएल अधिशासी अभियंता नितिन गर्खाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।






















