उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में परिवहन विभाग की सघन प्रवर्तन कार्रवाई: 87 वाहनों के चालान, 4 वाहन सीज,,
हल्द्वानी। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ. गुरदेव सिंह के निर्देशन में हल्द्वानी-लालकुआं एवं हल्द्वानी-रुद्रपुर मार्ग पर परिवहन विभाग की टीम ने आज एक सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान कुल 87 वाहनों के चालान किए गए जबकि ट्रैक्टर, पिकअप और ऑटो सहित चार वाहनों को सीज किया गया।
प्रवर्तन दलों द्वारा ट्रक, बस, टैक्सी, मैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा, कार, मोटरसाइकिल आदि वाहनों की जमीनी जांच की गई। चालान मुख्य रूप से रॉन्ग साइड वाहन संचालन, नो पार्किंग, फिटनेस, सीटबेल्ट का उल्लंघन, रिफ्लेक्टर व नंबर प्लेट की अनियमितताएं, टैक्स व फिटनेस दस्तावेजों की कमी तथा ओवरस्पीडिंग के लिए चालान काटे गए।
चेकिंग अभियान में सहायक परिवहन अधिकारी जितेंद्र सांगवान, परिवहन कर अधिकारी श्रीमती अपराजिता पांडे, परिवहन निरीक्षक आर.सी. पवार और गिरीश कांडपाल सक्रिय रूप से शामिल थे। इस दौरान चंदन ढैला, चंदन सुयाल, अनिल कार्की व प्रकाश सहित कई अन्य अधिकारी भी उपलब्ध रहे।
यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। विभाग आगामी दिनों में भी ऐसे अभियान समय-समय पर चलाता रहेगा ताकि यातायात नियमों का उल्लंघन रोकने में मदद मिल सके।















