Connect with us

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ में परिवहन विभाग ने चलाई सख्त कार्रवाई, सितंबर माह में 491 चालान और 13 वाहन सीज,,


पिथौरागढ़, 26 सितम्बर 2025 : सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए सितंबर माह में कुल 491 चालान जारी किए और 13 वाहनों को सीज किया है। इस अभियान का नेतृत्व एआरटीओ प्रवर्तन शिवांश कांडपाल तथा प्रवर्तन अधिकारी महेंद्र सिंह नेगी ने किया।जनता से लगातार मिली शिकायतों के आधार पर विभाग ने जनपद में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों पर 215 चालान किए गए और इनके लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित किए गए। साथ ही ओवरस्पीडिंग एवं खतरनाक ड्राइविंग के 19 चालान और ओवरलोडिंग वाहन के 36 चालान जारी हुए।वाहनों की फिटनेस, टैक्स, बीमा, परमिट और प्रदूषण प्रमाणपत्र की भी गहन जांच की गई। कुल मिलाकर सख्त चेकिंग के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई।एआरटीओ प्रवर्तन शिवांश कांडपाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा और पैदल चलने वाले आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है। ऐसे ही सघन अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि सड़कें सुरक्षित बनी रह सकें।यह कार्रवाई जनपदवासियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर की गई है और अधिकारियों ने सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page