उत्तराखण्ड
परिवहन विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, 38 वाहन चालकों पर की कार्रवाई, 3 वाहन को किया सीज,,
पिथौरागढ़, 10 सितंबर 2025
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी के निर्देशानुसार पिथौरागढ़–वड्डा–झूलाघाट मोटर मार्ग पर परिवहन विभाग ने आज सघन चेकिंग अभियान चलाया। एआरटीओ (प्रवर्तन) शिवांश कांडपाल के नेतृत्व में संचालित इस अभियान में टैक्सी संचालकों की शिकायत पर वाहनों के कागजातों की कड़ी जांच की गई।
चेकिंग के दौरान वाहनों की फिटनेस, टैक्स, इंश्योरेंस, परमिट और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की गहन जांच हुई। योजना के तहत 38 चालान किए गए और टैक्स बकाया तथा फिटनेस प्रमाणपत्र न होने के कारण 3 वाहनों को सीज किया गया। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिए गए। ओवरलोडिंग की समस्या पर भी विशेष नजर रखी गई और उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई।
एआरटीओ शिवांश कांडपाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और सभी जनपदवासियों से अपील की कि अपने वाहन के सभी आवश्यक कागजात साथ रखें और नियमों का कठोर पालन करें।
इस अभियान में प्रवर्तन अधिकारी महेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में इंटरसेप्टर दल और अन्य प्रवर्तन सिपाहियों आदि उपस्थित थे
















