उत्तराखण्ड
ट्रांसपोर्ट नगर एक बदहाली की कगार पर
ट्रांसपोर्ट नगर एक बदहाली की कगार पर
हलद्वानी ट्रांसपोर्ट नगर एक बदहाली की हालत में है नगर निगम एवम ट्रांसपोर्ट नगर प्रशासन का कोई भी अधिकारी सुध लेने वाला नही है बाईपास को निकलने वाला एक गेट बना हुआ है जो पिछले 15 दिनों से टूटा हुआ है गेट के साथ ही एक इतना गहरा गड्ढा बन गया कि उसमे अगर बरसात का पानी भर जाए तो आपको पता नहीं चलेगा कि गेट के गड्ढा बना हुआ है इस गड्ढे से कई लोग चोटिल हो चुके है कि जिसका कोई जवाब नहीं है सामने दुकानदारों ने बताया कि इसकी जानकारी ट्रांसपोर्ट नगर प्रशासन को दी है पर अभी तक न तो गेट ठीक हो पाया है न ही गड्ढा ,अभी एक ट्रक लोहे के पोल लेकर आया था तो इस गड्ढे की वजह से वह पलटे पलटे बचा वो सीधा खड़ा हो गया उन्होंने बताया कि भले ही ट्रांसपोर्ट नगर में कई लोग ऐसे हैं कि जो ही राजनीति में सक्रिय रहते हैं आम दुकानदार की परेशानी से कोई लेना देना नही है न तो पीने के पानी की व्यवस्था न ही शौचालय की व्यवस्था ,जो शौचालय बने हुए है उसमे आप प्रवेश नहीं कर सकते हैं , आज जो ट्रांसपोर्ट नगर की राजनीति करते हैं उन्हें धरातल पर कोई लेना देना नहीं है जब कोई अधिकारी आता है तो उनके साथ , समाचार पत्रों में फोटो खिंचवाने तक ही सीमित है , हम दुकानदारों के हित में क्या कार्य कर रहे हैं इसका जवाब दे ये तो ट्रांसपोर्ट नगर के हालात ही बता रहे हैं कि हकीकत क्या है