उत्तराखण्ड
यातायात पुलिस ने काठगोदाम क्षेत्र में नो पार्किंग/अनाधिकृत खड़े 25 वाहनों का किया चालान,
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा यातायात पुलिस की टीमों को हल्द्वानी शहर में सुगम यातायात व्यवस्था स्थापित करने तथा यातायात बाधित करने अथवा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिस आदेश के क्रम में बीते दिवस यातायात पुलिस हल्द्वानी (नैनीताल) द्वारा शहर क्षेत्रांतर्गत SSB कैंप कॉलटैक्स तिराहा काठगोदाम से कैनाल रोड में हैडल गेट तक सड़क किनारे / फुटपाथ / नो पार्किंग में अनाधिकृत तरीके से खड़े 25 वाहन स्वामियों / चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस की प्रवर्तन कार्यवाही लगातार जारी है।

