Connect with us

उत्तराखण्ड

भारत–नेपाल राष्ट्रों के मध्य स्थान छारछुम तहसील धारचूला में निर्माणधीन मोटर सेतु के संचालन के संबंध में अधिकारियों साथ बैठक ली,,

पिथौरागढ़
भारत–नेपाल राष्ट्रों के मध्य स्थान छारछुम तहसील धारचूला में निर्माणधीन मोटर सेतु के संचालन के संबंध में एक बैठक ,लोक निर्माण विभाग,एसएसबी कस्टम, वन एवम पुलिस विभाग के अधिकारियो के साथ जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, अस्कोट द्वारा छारछुम मोटर सेतु के संबंध में जानकारी दी गई । जिलाधिकारी ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्माणाधीन मोटर सेतु में अतिरिक्त बैरियर रखने के साथ ही, गेट निर्माण किए जाने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त बीआरओ को रॉक चट्टान को हटाए जाने हेतु प्रस्ताव बनाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में सशस्त्र सीमा बल, पुलिस विभाग, कस्टम, वन विभाग आई०बी० के उपस्थित अधिकारियों से छारछुम मोटर सेतु के समीप विभाग की चैक पोस्ट / चौकियां स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। बैठक में एस0एस0बी0 एवं कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि निर्माणाधीन पुल हो जाने उपरान्त सुरक्षा के दृष्टिगत कम से कम 01 प्लाटून एस०एस०बी० की एवं कस्टम में कर्मचारियों के कार्यालय आदि हेतु भूमि की आवश्यकता होगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने मोटर सेतु के समीप उक्त विभागीय अवसंरचनाओं की स्थापना किये जाने के दृष्टिगत

उपजिलाधिकारी, धारचूला को एस०एस०बी० / कस्टम / वन / लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तुत भूमि की आवश्यकता एवं इसी प्रकार पुलिस विभाग से भी वांछित भूमि का विवरण प्राप्तः करते हुए क्षेत्रान्तर्गत भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। भूमि की उपलब्धता के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित स्थल पर शासकीय भूमि चिन्हित/चयनित किये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अधीक्षण अभियंता लोनिवि संजीव राठी, अधिशासी अभियंता लोनिवि अस्कोट संजय चौहान, उपजिलाधिकारी धारचूला मनजीत सिंह,सीओ पुलिस परवेज अली, एसडीओ वन विभाग आशीर्वाद कटियार, ,एसएसबी, कस्टम, आईबी विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page