उत्तराखण्ड
कुमाऊं मोहत्सव में आज युवा दिलों की धड़कन इंदर आर्य ने गुलाबी सरारा ,सांवरी सांवरी तेरो लहंगा मधुली हिट आदि गाने गाकर दर्शकों को खूब नचाया,,
हल्द्वानी ,,,कुमाऊं द्वार महोत्सव 2024 महोत्सव में आज चौथे दिन प्रथम चरण में लोग नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ प्रतिभागियों ने सुंदर प्रदर्शन कर जनता का मन मोह लिया संचालक हेमंत बिष्ट जी आज का शुभारंभ मीना राणा संजय कुमोला जी ने अपने सुप्रसिद्ध गीत जैसे कोटा का बताना चन्दना म्यारा पहाड़ आए बलमा गीत बिजली जाम आदि गीत गए साथी युवा दिलों की धड़कन इंदर आर्य ने गुलाबी सरारा ,सांवरी सांवरी तेरो लहंगा मधुली हिट आदि गाने गाकर दर्शकों को खूब नचाया पिथौरागढ़ से आए कैलाश कुमार ने खिड़की मां भैरोली न्योला रानी कमरे की खानी आदि गीतों से दर्शकों का मनोरंजन किया नीरज चुफाल ने अल्मोड़ा अंग्रेज आयो टैक्सीमा कलम सुरूर, हिट घना हल्द्वानी गाकर अपने फैंस को खूब नचाया और स्वर मय डांस ग्रुप ज्योति भट्ट के निर्देशन में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी सैफ्रन डांस ग्रुप डीडीहाट गिरीश चुफाल जी की झोडा चाचरी टीम ने परंपरागत गीतों का सुंदर प्रदर्शन किया और अतिथि में प्रहलाद सिंह मीणा पुलिस कप्तान और सोहन उनियाल जी रहे कल समापन दिवस में नेपाल के सुप्रसिद्ध गायक है चक्र बम चिया को होटल चंद्रप्रकाश कुमाऊनी गायक मैं जांछु कमाल श्वेता मेहरा डांसर लोक गायक मनोज आर्या इत्ती टनकपुर ढाई हाथे धमेली हेमलता भट्ट और हरीश भट्ट जी रहेंगे और श्री दीपक रावत जी ने कार्यक्रम अतिथि के रूप में अपनी स्वीकृति दी है