उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत “टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0” का शुभारंभ,
पिथौरागढ़। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के तहत आज जिलाधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ में “टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0” का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने इस अभियान की शुरुआत रैली को हरी झंडी दिखाकर की।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एस. नबियाल के निर्देशन में आयोजित इस जागरूकता रैली में एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कैडेट्स ने पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर पदयात्रा कर आम जनता को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों और स्वास्थ्य हानियों के प्रति जागरूक किया।रैली का संचालन एवरेस्ट विजेता मनीष कसन्याल, हिमानी जोशी और दीपक बडोला ने किया। प्रतिभागियों ने तंबाकू निषेध से जुड़े स्लोगन और नारे लगाकर समाज में सकारात्मक संदेश पहुँचाया।इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में तंबाकू मुक्त जीवनशैली को बढ़ावा देना और समाज में तंबाकू के नुकसान के प्रति संवेदनशीलता पैदा करना है ��.
















