उत्तराखण्ड
गोरैया को बचाने के लिए हमे संकल्प लेना होगा गुलाब सिंह
पक्षी प्रेमी स्पैरो मैन ऑफ ग्रीन सिटी गुलाब सिंह ने गोरैया पखवाड़े के तहत निदेशक उच्च शिक्षा को उत्तराखंड के समस्त महाविद्यालयो को घोंसले लगाने हेतु ज्ञापन सौपते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमे पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखना चाहिए गोरैया पक्षी आज शहरीकरण से लूप होते जा रहे है शहरी क्षेत्रों में वनों के कटान से गोरैया में बहुत कमी आई हैं साथ मे जो शहरी क्षेत्रों में मोबाइल टावर से इन पर खतरा मंडरा गया तथा ये पक्षी विलुप्त होते जा रहे है ऐसे हमे पर्यावरण संरक्षण को बचाने के लिए पक्षियों के लिए अपने घरों में घोंसले लगाने अति आवश्यक है ऐसे में पक्षी प्रेमी और स्पैरो मैन ऑफ ग्रीन सिटी गुलाब सिंह ने गोरैया पखवाड़े के तहत निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड के समस्त सरकारी कार्यालयों से अपील की है हर सरकारी कार्यालयों में हर अधिकारी एवम कर्मचारियों से अपील की है वह गोरैया के लिए एक घोंसला जरूर लागए ,इस मुहिम में रुद्र प्रताप सिंह कृतिका सिंह पीताम्बर जोशी जी इस मुहिम से प्रतिभाग किया