Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीझाल की सेहत में सुधार के लिए विशेष पहल के लिए महाशीर प्रजाति आठ हजार बीज डाले गये।

नैनीताल , जिला प्रशासन के माध्यम से नैनीझाल की सेहत में सुधार के लिए विशेष पहल की जा रही है इस तहत शनिवार को हुए एक कार्यक्रम में महाशीर प्रजाति आठ हजार बीज नैनीझील में डाले गये। महाशीर संरक्षण एवं संवर्धन अभियान के तहत बोट हाउस क्लब के निकट हुए कार्यक्रम में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान भीमताल के निदेशक पीके पाण्डे एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी संयुक्त रूप से महाशीर मछलियॉ के बीज नैनीताल झील में डाले गये।
श्री गर्ब्याल ने कहा कि पहले भी झील में सिल्वर/कॉमन कार्प एवं महाशीर मछलियॉ झील में डाली गई। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने बताया कि कॉमन कार्प प्रजाजियों की मछलियॉ पानी के अन्दर लिपनिंग करती है जिससे झील को नुकसान हो सकता है वर्तमान में झील 67 प्रतिशत मछलियॉ है। इसे ध्यान में रखते वैज्ञनिकों की सलाह पर झील में कॉमन कार्प मछलियों को सीमित करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं तथा आगे भी चरणबद्व रूप से अन्य झीलों में भी महाशीर मछलियों को डाला जायेगा।
शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशक भीमताल पीके पाण्डे ने बताया कि यह कार्यक्रम लद्दाख से अरूणाचल प्रदेश तक चलाया जा रहा है, इसका मुख्य उद्ेश्य महाशीर मछलियों को बढ़ावा देने का हैं इसी उद्देश्य से आज नैनीताल झील में मछलियों के बीज को झील में डाला जा रहा है जो तथा इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किये जायेगें।
इस अवसर पर नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा, जिला विकास प्राधिकरण परियोजना अभियन्ता एलएम साह, शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान डॉ आरएस पतलिया, डॉ अख्तर आदि अधिकारी उपस्थित थे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page