Connect with us

उत्तराखण्ड

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से हजारों लोग लाभान्वित सीडीओ,,

पिथौरागढ़ सी डी ओ बोले कि —शिकायत निस्तारण और योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से सुनिश्चित“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत पिथौरागढ़ की न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर, हजारों लोग हुए लाभान्वितमुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) पिथौरागढ़ डॉ. दीपक सैनी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” के तहत जनपद की सभी 64 न्याय पंचायतों में चरणबद्ध बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हो रहे हैं। इसका उद्देश्य सरकारी सेवाएं, योजनाएं और शिकायत निवारण जनता के द्वार पर पहुंचाना है।अब तक 06 न्याय पंचायतों में शिविर सफल रहे। इनमें 3805 नागरिकों ने भाग लिया। 428 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 363 का त्वरित निस्तारण हो चुका है। 640 लोगों को आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र दिए गए। साथ ही, 3298 पात्र व्यक्तियों को केंद्र व राज्य योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया।यह अभियान 12 फरवरी 2026 तक चलेगा। विकास भवन में कंट्रोल रूम स्थापित है, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नोडल अधिकारी हैं। सभी विभाग आंकड़े संधारित करेंगे।सीडीओ ने कहा, “यह कार्यक्रम सरकार-जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करता है, ताकि योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें और समस्याओं का स्थानीय समाधान हो।”

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page