उत्तराखण्ड
देहरादून के दिल घंटा घर के पास इलाहाबाद बैंक के साथ बह रहा है रोज हजारों लीटर पानी जिम्मेदार खामोश –
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून,
देहरादून. कहने को राज्य सरकार उत्तराखंड के देहरादून को स्मार्ट सिटी बना कर चमका रही है परन्तु कुछ विभाग सरकार क़ी मंशा पर ग्रहण लगा रहें है अगर बात करें देहरादून के दिल घंटा घर के पास इलाहाबाद बैंक के सामने पिछले 15से 20 दिनों से पानी पीने का बह रहा है और पूरा ईलाका पानी के कीचड़ से भर चुका है पर जिम्मेदार विभागों को नजर नहीं आता है इक तरफ कहीं इलाकों में पीने के पानी को भरने के लिये पापड़ बेलने पड़ते है तो कहीं लापरवाही से हजारों लीटर पानी पीने वाले को व्यर्थ बहा दिया जाता है इसको लेकर राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने चिंता जताते हुए जिम्मेदार विभागों पर कार्यवाही क़ी माँग क़ी वहीँ ईलाका वाशी अजय जौहर ने कहाँ क़ी ये तस्वीर विभागों के गैर जिम्मेदराना आचरण को दर्शाती है कि विभाग किस तरह चिर निंद्रा में सो रहें है