उत्तराखण्ड
स्टेट बैंक की इस पहल से खिलेकिसान भाइयों के चेहरे
“अन्नदाता दिवस” पर एसबीआई कर रहा किसानो को जागरूक
हल्द्वानी। भारतीय स्टेट बैंक ने आज 22 दिसंबर को सम्पूर्ण भारत की ब्रांचों में “अन्नदाता दिवस” के रूप में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया।
इसी क्रम में हल्द्वानी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में अपने सभी ग्रामीण क्षेत्रों में किसान ग्राहकों के लिए जन मिलन कैंप का आयोजन किया। कार्यक्रम में बैंक के अधिकारियों ने किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे जहा जानकारी उपलब्ध करायी वहीं किसानो को उनके हितों के लिए जागरूक भी किया। उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक हर परिस्थिति में किसान भाइयों के साथ खड़ा है। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक हल्द्वानी अंचल के महाप्रबंधक फ़याज़ अहमद वानी ने किसानों भाइयों को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित विभिन्न कृषि से संबन्धित योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारियाँ दी। इतना ही नहीं अधिकारियों ने भारत सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वालीं विभिन्न योजनाओं से भी अवगत कराया।
इस दौरान किसान भाइयों ने एसबीआई की इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की।