Connect with us

उत्तराखण्ड

तृतीय राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2023 दिनांक 24,25 व 26 मार्च को आपिटमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान, बैलपड़ाव में

लॉन टेनिस को उत्तराखंड में बढ़ावा देने के लिए जिला टेनिस एशियन एसोसिएशन लंबे समय से प्रयासरत है इसी को लेकर एसोसिएशन द्वारा तृतीय राज्य स्तरीय टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 24,25,26, मार्च से किया जा रहा है इसकी जानकारी एसोसिएशन के सचिव हेमंत कुमार पाण्डेय।द्वारा प्रेस वार्ता के द्वारा दी गई उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के अंतर्गत विभिन्न वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें लगभग 153000 रुपए के नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे उन्होंने बताया कि कंटेंट में भाग लेने के लिए 10 मार्च प्रवेश लिया जा सकता है प्रवेश शुल्क एकल एकल खिलाड़ी के लिए ₹3500रुपए , व युगल खिलाड़ी हेतु 4500,रुपया प्रवेश शुल्क रखा गया है साथ ही आर्थिक रूप से विकलांग खिलाड़ियों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा तृतीय प्रेस राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2023 दिनांक 24,25 व 26 मार्च को आपिटमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान, बैलपड़ाव में जिला टेनिस एशोसियेशन के सचिव श्री हेम कुमार पांडेय ने बताया कि ऊक्त आयोजन दिसंबर 2022 में आयोजित किया जाना था परन्तु शीतकालीन ऋतु को ध्यान में रखते हुए इसे 24,25व 26 मार्च 2023 में, अन्तरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाए गए, फल्ड लाइट युक्त ओपटिमम टेनिस एकेडमी, चूनाखान, बैलपड़ाव (नैनीताल) में पूर्व की भांति आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष देहरादून, अल्मोड़ा, चम्पावत, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर व नैनीताल जिले के विभिन्न आयु वर्ग( मेंस ओपन, 35+,45+,55+,65+)के सिंगल्स व डबल्स इवेंट में लगभग 85 खिलाडियों के इस तृतीय राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने की सम्भावना है, जिनमें कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय व स्थानीय स्तरीय खिलाड़ी शामिल हैं,जिसमें आईटीएफ खिलाड़ी अविनाश कुंवर,सचिन,राहुल मेहता,आशीष पंत, अशोक भंडारी,विजेंद्र सिंह चौहान,पी के वालिया, बेलवाल,हेम चंद निखुरपा,रितेश शर्मा, सुमित गोयल,अमर जगाती, सहर्ष पांडेय,आसिम बैग,राजेश कुमार व मोहित सिंह राठौर शामिल है।अभी- अभी सूचना प्राप्त हुई है कि विगत वर्ष के मेंस ओपन के विजेता प्रदीप पंत टर्की में विश्व सीनियर टेनिस टूर्नामेंट में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करने का कारण उपलब्ध नहीं रहेंगे। कोषाध्यक्ष श्री रजत कुमार सती ने बताया कि इस वर्ष विजेताओं व उपविजेताओ को नकद पुरस्कार रू0 एक लाख त्रेपन हजार के साथ साथ आकर्षक ट्राफिंया व टीशर्ट(समस्त खिलाड़ी) भी प्रदान की जाएंगी,समस्त खिलाड़ियों के रहने-खाने की उत्कृष्ठ व्यस्थांए डीटीए, नैनीताल द्वारा सोहो रिसोर्ट में की गई है। ऊक्त प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वेदांता नेत्रालय, हल्द्वानी व सहप्रायोजक वसुन्धरा सोसाइटी,हल्द्वानी, केपीसीएल हल्द्वानी, बीएलएम एकेडेमी हलदवानी, एक्सेल मोटर्स हल्द्वानी, हिमालयन स्पोर्टस विलेज, जाफरपुर,रुद्रपुर हैं। आज की प्रेस वार्ता में उपसचिव श्री अमर जगाती(नैनीताल), विशिष्ट सदस्य श्री हिमांशु कुमार शर्मा (हल्द्वानी),संरक्षक श्री ललित बेलबाल ( अधिवक्ता हाईकोर्ट,नैनीताल) अतिरिक्त आयकर आयुक्त श्री डी0एस रावत, सेवानिवृत्त (डायरेक्टर ओपटिमम टेनिस एकेडेमी),आदि उपस्थित थे साथ ही उन्होने प्रदेश सरकार से भी मांग की है टेनिस के खेल को भी उत्तराखंड में बढ़ावा देने के लिए एसोसिएशन को टेनिस मैदान हेतु निशुल्क भूमि उपलब्ध कराए


Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page