उत्तराखण्ड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में सीका समिति की तृतीय बैठक सम्पन्न,
हल्द्वानी ,,उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में सीका (सीकिंग एकेडमिक एंड करियर एडवांसमेंट) समिति की तृतीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए निर्धारित वार्षिक कार्य योजना को समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।बैठक में प्रथम चरण में विश्वविद्यालय में कार्यरत ए0आर0डी0, ए0आर0, आर0ओ0 के कौशल संवर्धन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही विश्वविद्यालय में नियुक्त सहायक प्राध्यापक (ए0सी0) के नियोजन संबंधी नियमों की समीक्षा कर मानक निर्धारित किए गए।समिति के बाह्य सदस्यों ने विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली में सुधार, गुणवत्ता मानक सुनिश्चित करने तथा दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय की भूमिका को और अधिक व्यापक बनाने के लिए सुझाव प्रस्तुत किए।बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने की। बैठक में बाह्य विशेषज्ञ के रूप में इग्नू, नई दिल्ली के सीका निदेशक प्रोफेसर विजय कुमार और अंतर्राष्ट्रीय विभाग, नई दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सहभागिता की।इस अवसर पर प्रोफेसर गिरिजा पांडे, निदेशक सीका, प्रोफेसर गगन सिंह, अपर निदेशक सीका तथा प्रोफेसर पी0डी0 पंत, निदेशक अकादमिक भी उपस्थित रहे।



























