Connect with us

उत्तराखण्ड

भोटिया पड़ाव में बड़ी चोरी, सोने के आभूषण लेकर फरार हुए चोर,,

हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव क्षेत्र में बीती रात एक बड़ी चोरी की घटना । इंद्रजीत गार्डन निवासी सरदार कुलदीप सिंह सेठी के घर पर अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि रात एक से तीन बजे के बीच चोर घर में घुसे और सोने के आभूषण चोरी कर ले गए, जबकि पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था।पीड़ित का बयान के अनुसार सरदार कुलदीप सिंह सेठी ने बताया कि वे अक्सर रात में दो-तीन बार लघुशंका के लिए उठते हैं, लेकिन बीती रात नींद नहीं खुली। सुबह चार बजे जब घर किन का सारा सामान बिखरा हुआ और कपड़े सब फैले हुए। चेक की तो पता चला कि उसमें रखा सोना गायब है। उन्होंने इसे अपनी जिंदगी की सारी जमा-पूंजी बताया और कहा कि अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा।पुलिस को । घटना की सूचना सुबह चार बजे भोटिया पड़ाव चौकी को दी गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर विवरण जुटाया और कहा कि मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।इलाके में बढ़ी चिंता पीड़ित ने बताया कि सामने के मकान में आए दिन नए किराएदार आते रहते हैं। इस वजह से संदेह तो है, लेकिन साफ तौर पर किसी पर आरोप नहीं लगा सकते। उन्होंने सवाल उठाया कि कई मकान मालिक लालच के चलते सत्यापन प्रक्रिया पूरी नहीं करते, जिससे आम लोगों के भीतर भय का माहौल बना हुआ है।पीड़ित की गुहारसरदार सेठी का कहना है कि चोर बड़ी चालाकी से काम कर गए। न तो दरवाजे की आवाज आई और न ही किसी तरह की हलचल महसूस हुई। यहां तक कि उन्हें अंदाजा भी नहीं हुआ कि घर में चोरी हो रही है। उन्होंने पुलिस से मदद की अपील की है ताकि उनका नुकसान पूरा हो और चोर पकड़े जा सकें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page