Connect with us

उत्तराखण्ड

R. N. I द्वारा प्रेस पोर्टल व्यस्था में अभी काफ़ी खामिया है जब तक r. N. I द्वारा आपना डाटा त्रुटि पूर्ण है उसमें सुधार होने के बाद नई व्यवस्था लागू हो – जी डी शर्मा,,

कुलदीप सिंह ललकार देहरादून,,
देहरादून. आज प्रेस क्लब देहरादून में ऑल इंडिया स्माल एवम मीध्यम न्यूज़ पेपर फेडरेसन ने प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया के आये सदस्यों का उत्तराखंड यूनिट द्वारा स्वागत किया गया वहीँ आज मीध्यम व स्मॉल न्यूज़ पेपरों को उत्तपन परेशानियों से अवगत कराया कहाँ की r. N. I द्वारा प्रेस पोर्टल सेवा लागू करने से पहले r. N. I को आपनी त्रुटि पूर्ण डाटा को सही करना चाहिए था फिर व कोहि नीति लाता वहीँ उत्तराखंड में कही सिग्नल की प्रॉब्लम है जहाँ सिंग्नल ही नहीं रहते तो ऐसे में पोर्टल में जानकारी डालने में पप्पड़ बैलेंने पड़े गे ऐसे प्रेस कौंसिल के सदस्यों से गुजारिश की वो उनकी मांगो को शासन प्रसाशन तक पहुंचाई गी वहीँ विज्ञापन नीति के मुद्दे को जोड़ धार तरीके से रखा गया वहीँ प्रेस कौंसिल सदस्यों ने अस वाशन दिया की जो भी समस्या है उसे पुरजोर तरीके से हल कराएँगे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम प्रेस कौंसिल के सदस्य गुरविंदर सिंह ने कहाँ आज 26 राज्यों में संगठन का गठन किया है प्रेस पोर्टल चलाना अभी नामुमकिन है क्यों की पुरानी सोच का व्यक्ति ही समाचार चला रहा है नये व्यक्ति तो इस से जुड़ ते नहीं है कही नेटवर्क नहीं आता है तो कही को मोबाइल व नई टेक्नोलॉजी की जानकारी ही नहीं है समस्याये है तो समाधान है प्रेस कौंसिल लगातार कार्य करती जा रही है स्मॉल एंड मीडियम मीडिया के लिये भी फण्ड की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए आत्म निर्भर भारत की तर्ज पर स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़ पेपर को भी मजबूत कर आत्म निर्भर किया जाना अति जरूरी है इस अवसर पर प्रेस क्लब देहरादून के अध्यक्ष अजय राणा जी,त्रिखा जी, विकास गर्ग, मिश्रा जी, अनसुया पुजारी, जसपाल गुसाईं, सुभाष, मीना नेगी, कुलदीप सिंह ललकार, वेद गुप्ता, राकेश शर्मा, राकेश भट्ट, शिवम् भट्ट, वैभव पंथ आदि मौजूद थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page