Connect with us

उत्तराखण्ड

24 घंटे में चोरी का पर्दाफाश — वनभूलपुरा पुलिस ने शातिर चोर को माल सहित किया गिरफ्तार,

हल्द्वानी,,,वनभूलपुरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी की एक घटना का सफलतापूर्वक खुलासा कर एक शातिर चोर को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थाना वनभूलपुरा के प्रभारी अधिकारी सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।दिनांक 12 अक्टूबर 2025 की रात्रि में बनभूलपुरा क्षेत्र में एक दुकान में चोरी हुई जिसमें ₹25,000 नगद और एक Wi-Fi कैमरा चोरी गए थे। वादी मो. मोबिन ने 13 अक्टूबर को थाना में तहरीर दी। तत्पश्चात पुलिस ने त्वरित जांच कर 14 अक्टूबर को अभियुक्त इमरान उर्फ काली को उत्तर उजाला कब्रिस्तान गेट के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की रकम, Wi-Fi कैमरा तथा नलकूप के लिए उपयोग किया गया एक आला नकब बरामद हुआ।पूछताछ में अभियुक्त ने अन्य चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हेमन्त प्रसाद, कांस्टेबल महबूब अली और कांस्टेबल लक्ष्मण राम प्रमुख थे।वनभूलपुरा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के प्रति जागरूकता और प्रभावशाली पुलिस कार्यवाही का संदेश मिला है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page