Connect with us

उत्तराखण्ड

आध्यात्म की तरंगे दिखती नहीं, जो चतुर है वही समझ पाएगा : जगद्गुरु वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज,,

हल्द्वानी,,,एमबीपीजी कॉलेज ग्राउंड में 14 दिवसीय श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा, यज्ञ पूजा महोत्सव का आगाज

सिद्ध साधक संत त्रिकालदर्शी जगद्गुरु द्वारा बम भवानी की गूंज ने किया अनेक भक्तों का वर्षों पुराना दर्द गायब

हल्द्वानी। परमहंस परिव्राजकाचार्य अनन्त श्री विभूषित कृष्णगिरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु 1008 परम पूज्यपाद श्री वसन्त विजयानन्द गिरी जी महाराज की पावन निश्रा में चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा नव संवत्सर के पावन अवसर पर श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा यज्ञ पूजा महोत्सव का भव्य आगाज रविवार को भव्यता से हुआ। अल सुबह दीप प्रज्वलन एवं कलश स्थापना के साथ विधिवत आराधना शुरु हुई। वहीं दोपहर के सत्र में कथा पंडाल का शुभारंभ हल्द्वानी के प्रथम नागरिक नगर पालिका निगम के मेयर गजराज बिष्ट ने फीता काटकर किया। इस दौरान शहर के अनेक गणमान्य भी मौजूद रहे। श्री पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ तीर्थ धाम कृष्णगिरी तमिलनाडु के हल्द्वानी चैप्टर के प्रमुख हेमंत पांडे ने अतिथि मेयर बिष्ट का माल्यार्पण कर, दुपट्टा ओढ़ाकर व मेमेंटो भेंट कर स्वागत सत्कार किया। इस मौके पर श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा में पहले दिन पूज्यपाद जगद्गुरु श्री वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज ने संगीतमय भक्ति आराधना करते हुए कहा कि आध्यात्म की तरंगे दिखती नहीं है, जो चतुर होता है वही इसे समझ सकता है। उन्होंने कहा कि भक्ति में एक सच्चे भक्त को कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए, ऐसे में उसके सभी दुख, संकट, संताप सब समाप्त होंगे। साधना के शिखर पुरुष, मंत्र शिरोमणि जगद्गुरु श्री वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज ने नवरात्रि पर्व पर मां की बड़ी महिमा बताते हुए विस्तृत गुणगान किया। हर व्यक्ति को शांति, करुणामई, दयायुक्त, विनयवान, विवेकशील रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि धर्मों रक्षति रक्षित: अर्थात जो धर्म की रक्षा करेगा धर्म भी सदैव उनकी रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के अनुष्ठान आचरण में युगों युगों से विज्ञान छिपा है। वे बोले, धर्म के साथ शुभ शांति का प्रवेश निश्चित रूप से होगा। आयोजन प्रमुख हेमंत पांडे ने बताया कि देव भूमि उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में देवी देवताओं की कृपा बरसाने लोक कल्याण के तहत सबका भला हो तथा कोई व्यक्ति यहां दुख पीड़ा से ग्रसित ना हो इस हेतु काशी के विद्वान पंडितों द्वारा पूज्यपाद जगद्गुरु श्री वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज की निश्रा में सुबह अनेक बीज मंत्रों का जाप, आराधना पूजा के साथ साथ शाम को सर्व देवी देवता महायज्ञ में आहुतियां प्रारंभ हुई। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल थॉट योगा और आस्था पर लाइव प्रसारित किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं में विजय चौधरी, प्रमोद पांडे, महेश खुल्बे, पंकज पांडे, डॉ मंजुल कांडपाल आदि ने सहयोग किया। आयोजन स्थल पर विशाल प्रसाद भंडारे का भी आयोजन सुचारू रूप से जारी रहेगा।

बम भवानी की गूंज…, और दर्द गायब..

हल्द्वानी की अनीता देवी, मधुसूदन, रितु देवी सहित ऐसी अनेक महिलाओं, पुरुषों ने उनकी वर्षों पुरानी शारीरिक दर्द पीड़ा बताई तो, इस दौरान सिद्ध साधक संत, त्रिकालदर्शी पूज्यपाद जगद्गुरु वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज ने श्रद्धा भावना और विश्वास के साथ आस्था रखने की सीख देते हुए जगतजननी भगवती देवी मां पद्मावतीजी की कृपा से सिर्फ दृष्टिपात किया, चमत्कारिक रुप से पल मात्र में बम भवानी की गूंज की ओर इन सभी महिलाओं पुरुषों का वर्षों पुराना दर्द गायब समाप्त हो गया। जगद्गुरु ने इस दौरान कहा कि 14 दिनों में हल्द्वानी शहर के लोगों के दिलों के दुख, परिवार व रिश्तों के दुख, जीवन में अज्ञानता, आध्यात्मिकता की कमी के कचरे रुपी दुख संताप को जड़ से मिटाकर ही जाएंगे। इस दौरान मेयर बिष्ट सहित पंडाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने तालियों की गूंज से जगद्गुरु को वंदन किया।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page