उत्तराखण्ड
पंतनगर मे छात्राओं को आपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण दिया गया।
RS gill journalist
रुद्रपुर। 15 बटालियन एन०डी०आर०एफ० द्वारा रा०बा०ई०कॉलेज पंतनगर मे छात्राओं को आपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण दिया गया।
गदरपुर स्थित 15वीं वाहिनी एन०डी०आर०एफ० द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे स्कूल रोपटी कार्यक्रम के क्रम में आज राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज पंतनगर में आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण तथा स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे प्राथमिक उपचार के साथ-साथ भुकम्प, बाढ, आग से बचाव जैसे आपदा सम्बंधित विषयों के बारे में जानकारी दी गयी। सेनानी श्री सुदेश कुमार दराल द्वारा बताया गाया कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले बच्चे आपदा के समय में कैसे अपनी अपने परिवार तथा समाज की मदद कर सकते है तथा कैसे एक जागरूक नागरिक की भूमिका भी अदा कर सकते हैं. यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। साथ ही इस प्रशिक्षण की उपयोगिता के बारे में बताया कि इस प्रशिक्षण से जान-माल की हानि को काफी हद तक कम किया जा सकता है। आज के कार्यक्रम से स्कूल के 21 अध्यापक/अध्यापिकाऐं/ स्कूल स्टॉफ एवं 301 छात्राये लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम में स्कूल प्राध्यापिका श्रीमती राईस्ताजमाल अंसारी भी उपस्थित रही। इनके अतिरिक्त एन०डी०आर०एफ० के पदाधिकारियों में श्री प्रवीन कुमार ओझा (सहायक सेनानी), निरीक्षक अमलेश कुमार उप० निरीक्षक दीप चन्द, व अन्य 14 बचाव कर्मियों द्वारा स्कूल में आपदा संबन्धित प्रशिक्षण दिया गया। कल दिनाँक 27 अप्रैल को साईटकॉलेज सितार में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
[masterslider id="1"]