उत्तराखण्ड
पर्यटकों को मिला फायदा लेकिन स्थानीय जनता रही वंचित_ समीर आर्य
रिपोर्टर यू एस सिजवाली भावली
पर्यटकों को मिला फायदा लेकिन स्थानीय जनता रही वंचित_ समीर आर्य
भवाली
जल,जंगल,जमीन, संस्कृति और नैनीताल को विश्वप्रसिद्ध होने का लाभ मिलना जरूरी है। साथ ही नैनीताल के स्थानीय लोगों को भी पर्यटन के साथ रोजगार मिलना जरूरी हा। बुधवार को भवाली केे पर्यटन आवास गृह में भीमताल विधानसभा प्रभारी समीर आर्य ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पर्यटन रोजगार संस्कृति को बचाना और उद्योगों को बेहतर स्तर पर लाना जरूरी है। नैनीताल विधानसभा से आगामी चुनाव की दावेदारी पेश कर रहे समीर आर्य ने बताया कि पार्टी से टिकट मिला तो युवा संस्कृति व आने वाली पीढ़ी के लिए कार्य करना उनकी प्रमुखता है। निवर्तमान विधायक संजीव आर्य पर तंज कसते हुवे कहा कि उन्होंने जनता को ठगने का कार्य किया है। उन्होंने जनता से अपील की आगामी चुनाव में आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखने के लिए भाजपा को वोट दे। कहा कि पिछले 24 सालों से पार्टी के विभिन्न पदों में रखकर कार्य करते आये हैं और जनता का हमेशा सहयोग मिला है। कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए नैनीताल विधानसभा से लगभग 10 हजार की संख्या में जनता व कार्यकर्ता पहुचेंगे।