उत्तराखण्ड
स्कूल बस के इंजन में लगी ,आग एक बड़ा हादसा होने से टल गया समय रहते स्थानीय लोगों की मदद से बच्चो निकाल लिया गया। ,,उवैस रजा
हलद्वानी जहां एक तरफ परिवाहन विभाग द्वारा तमाम नियम बनाए गए हैं दूसरी तरफ विभाग को मुंह चिढ़ाती , ये स्कूल की बस जो ऑनलाइन के अनुसार वाहन डाटा सेट्स के अनुसार 28अप्रैल 2020 दिखा रहा है लगभग 2,साल की से फिटनेस नहीं हुई है
बस लाइन नम्बर 17 मुजाहिद चौक पर जैसे बच्चो को छोड़ने आई वैसे ही इस बस के इंजन में आग लग गई बच्चो को निकाला गया। किसी बच्चे को कोई नुकसान नही हुआ। लेकिन ये स्कूल प्रशासन की लापरवाही है इस बस की फिटनेस नही है अगर वहा लोग बच्चो को सही समय पर न निकालते और बस की आग न बुझाते तो आज फिर एक बड़ा हादसा हो जाता। इस बस में मेरा छोटा बेटा भी था। इस तरह की लापरवाही से बच्चो की जान भी जा सकती थी।
इस मामले की जांच होनी चाहिएं।
इस मामले की जांच होनी चाहिएं।

