Connect with us

उत्तराखण्ड

सारथी फाउंडेशन समिति निराश्रित लोगो के सेतु का कार्य कर रही हैं

ठंड के मौसम में सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा लगातार निराश्रित लोगों मैं कंबल रजाई के वितरण कार्यक्रम को किया जा रहा है इसी सिलसिले में आज नैनीताल रोड मैं बृजलाल हॉस्पिटल के पास नर्शरी पर निराश्रित लोगों मैं कंबल वितरण का कार्य किया गया।
आज के वितरण कार्यक्रम में पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष एवं उत्तराखंड कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय सुमित ह्रदयेश जी एवं पूर्व ग्राम प्रधान बमोरी मुकुल बलूटिया पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मेहरा,मोनिग वाकर क्लब अध्यक्ष हरीश चन्द्र पाण्डेय, यूकेडी केन्द्रीय उपलक्ष्य भूवन जोशीपूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया*, की गरिमामय उपस्थिति रही।

आज के वितरण कार्यक्रम में लाभार्थी के रूप में इंद्रजीत,राजू थापा,मुखिया,सुनीता,त्रिलोक सिंह,कुसुम कश्यप,कमलेश कश्यप,सीमा,कलावती,मीना,राजेंद्र कुमार,राम थापा,महेश,देवकी थापा,गीता,जावित्री आदि लोग उपस्थित रहे।

वितरण के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुमित हृदयेश ने कहा कि मैं लगातार सारथी संस्था के कार्यक्रमों को देख रहा हूं और मुझे अच्छा लगा कि ये एक ऐसी संस्था है जो बिना भेदभाव के समाज में निराश्रित लोगों मैं निर्विवाद काम कर रही है और मैं आशा करता हूं कि ये इस तरीके से लगातार कार्य करते रहेंगे।मैं संस्था के सभी सदस्यों को ऐसे नेक काम करने पर दिल से बधाई देता हूं और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
दीपक मेहरा जी एवं हरीश चन्द्र पाण्डेय जी ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वह सामाजिक कार्यों के लिए सदा संस्था के साथ तन मन धन से संकल्परत सदा सारथी फाउंडेशन के साथ खड़े है।
अपने संबोधन में मुकुल बलूटिया ने कहा कि मैं लगातार जब से संस्था की शुरुआत हुई तब से देख रहा हूं और आज पहली बार कार्यक्रम में आने का मौका मिला वाकई संस्था नेक कार्य कर रही है मैं संस्था को हार्दिक बढ़ाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

आज के कार्यक्रम में सारथी परिवार से सुमित्रा प्रसाद,नवीन पंत,ज्ञानेंद्र जोशी,दिशांत टंडन,मुन्ना पोखरिया,कपिल अग्रहरी,राजेश भारद्वाज,कंचन कश्यप,आकाश गर्ग,जाकिर हुसैन,गिरिश जोशी,गिरिश लोहनी,योगेश पांडे,केतन जायसवाल,प्रेमलता पाठक,निर्मल चम्याल, रमनदीप सिंह भसीन, अतुल नागपाल, गोविन्द कश्यप, कपिल जी, विवेक आदि उपस्थित रहे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page