Connect with us

उत्तराखण्ड

विभाजन विभीषिका में लाखों लोगों का बलिदान कभी भूला नहीं जा सकता है -कुलदीप सिंह ललकार,,,

देहरादून,,,राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत ने विभाजन विभिष्का दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर कहाँ कि विभाजन विभीषिका में लाखों लोगों का बलिदान कभी भूला नहीं जा सकता है -कुलदीप सिंह ललकार
देहरादून. आज राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत ने चखुवाला स्थित कार्यलय में विभाजन विभीषिका दिवस में लाखों लोगों के बलिदान पर उन्हें श्रदांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन भेंट किये इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहाँ कि इक तरफ देश भारत क़ी आजादी का जश्न 15 अगस्त 1947 को लेकर पूरा देश व आम जन मानस पूर्ण उत्साह हित था वहीँ देश विभाजन की खबर आघात पहुंचाने वाली थी इस विभाजन ने विभीषिका का रूप लें लिया और लाखों लोग इस विभाजन विभीषिका की भेंट चड़ गये उनके बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा वहीँ राष्ट्रीय माह मंत्री वेद गुप्ता ने कहाँ की देश के नागरिक कभी भी उन लाखों शहीद दो के बलिदान को नहीं भूला सकती है उनका बलिदान इतिहास के स्वर्णिम पनों में दर्ज हो चुका है वहीँ प्रदेश अध्यक्ष राकेश भट्ट ने कहाँ की इक तरफ हम आज विभाजन विभीषिका की त्रासदी को कभी भूला नहीं सकते है वहीँ दूसरी तरफ 15 अगस्त स्वंत्रता दिवस की सभी को शुभ कामनाये देतें है, और विभाजन विभीषिका में शहीद लोगों के पारणों को पूरा करने का संकल्प लेते है वहीँ प्रदेश माह मंत्री राकेश शर्मा ने कहाँ की विभाजन विभीषिका की त्रासदी सदैव याद रहेंगी इसे सदियों तक याद किया जाता रहेंगा इस अवसर पर अरविन्द मल्होत्रा एडवोकेट मनीष, अमित वर्मा, कृष्ण गोपाल रुहेला, कैलाश सेमवाल, दीपक गुसाईं शुभम ठाकुर, बिजेंद्र सेमवाल, हेमंत शर्मा,राजकुमार धारा सिंह, शिवम् भट्ट, राजेश नाथ, पारस थपलियाल, वैभव पंथ, अभिषेक राघव, गौरव नौटियाल, रवि शर्मा, गोपाल रुहेला आदि मौजूद रहें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page