Connect with us

उत्तराखण्ड

ओपटिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन।,

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आमंत्रित मुख्य अतिथि सिनीयर प्रोफेसर डा0 अमित जोशी, कुमांऊ विश्वविद्यालय, नैनीताल(बेहतरीन सीनियर टेनिस खिलाड़ी,कुमांऊ क्षेत्र) ,अध्यक्ष डीटीए नैनीताल डाक्टर समीर वर्मा, उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, सचिव हेम कुमार पांडेय, सीएफओ रजत कुमार सती, एक्जीक्यूटिव मैंबर हिमांशु कुमार टेनिस एकेडेमी,चूनाखान, बैलपड़ाव में उपस्थित रहे। समारोह का प्रारंभ राष्ट्रीय गान से हुआ, विभिन्न वक्ताओं द्वारा भारत के राष्ट्रीय पर्व पर अपने विचार व्यक्त किए गए तदुपरांत मिष्ठान वितरण किया गया। झंडा रोहण के बाद दोनो क्ले कोर्ट पर निरन्तर अपरान्ह 2बजे तक मैत्रीपूर्ण टेनिस मैच खेले गए। आज के राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित टेनिस खेल में ईशान वर्मा, सहर्ष पांडेय, अंकुर शर्मा, अभय साह, हिमांशु कुमार, रजत कुमार सती, विकास पांडेय, हरीश प्रसाद(समस्त हल्द्वानी),नैनीताल से अमित जोशी, अक्षय साह, मोहित जगाती रामनगर से मोहित सिंह राठौर, सुमित तिवारी, मानस तिवारी व निखिल तिवारी ने प्रतिभाग किया। इसी मध्य डीटीए नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडेय ने बताया कि अगले माह की 16,17व 18 फरवरी को चतुर्थ राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके मुख्य प्रायोजक स्थानीय क्षेत्र में टेनिस खेल के विकास में अग्रणी वेदांता नेत्रालय, हल्द्वानी हैं जबकि सह प्रायोजक कैंप बिल्स रिसोर्ट,रानीखेत, वसुंधरा सोसाइटी,हल्द्वानी, आरोग्यदा हास्पिटल हल्द्वानी, एक्सेल मोटर्स हल्द्वानी, देव भूमि कंसल्टेंट रानीखेत, सती ड्रग हाउस, हल्द्वानी, जियोआइक्यू, दयानंद वाटिका हल्द्वानी, श्री साई इस्किन केयर सेंटर, रूद्रपुर, अग्रवाल राईस मिल, रूद्रपुर व जेएसबीजे इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, रूद्रपुर, बैबलोट स्पोर्ट्स कम्पनी, बरार टाईगर रिसोर्ट, चूनाखान व ओपटिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page