Connect with us

उत्तराखण्ड

आयुष्मान कार्ड की हकीकत: एक बीमारी-एक कार्ड या भ्रष्टाचार का खेल?

जितनी बीमारी मरीज के लिए उनते कार्ड चाहिए

हल्द्वानी, 20 दिसंबर 2025: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) का दावा है कि गरीब परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है

प्राइवेट अस्पतालों का आरोप है कि एक आयुष्मान कार्ड से सिर्फ एक ही बीमारी का इलाज संभव है, जबकि मरीजों को मल्टीपल बीमारियों के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है।

निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि योजना के प्रचार-प्रसार में भ्रम फैलाया जा रहा है। “यदि किसी व्यक्ति को हृदय रोग के साथ डायबिटीज या कैंसर जैसी कई गंभीर बीमारियां हैं, तो कार्ड से सिर्फ एक का ही इलाज कवर होता है। बाकी के लिए पैसे खुद देने पड़ते हैं,”

एक अस्पताल प्रशासक ने कहा । उत्तराखंड के नैनीताल-हल्द्वानी क्षेत्रों में कई परिवारों को इस दौरान अपनी कमाई से इलाज कराना पड़ा।

अस्पतालों की शिकायतें बढ़ रही हैं। देरी से भुगतान, अनिश्चित समय सीमा और कथित कमीशन का खेल योजना को ‘भ्रष्टाचारपूर्ण’ बता रहे हैं। “हम सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार चलते हैं, लेकिन 6-12 महीने तक पेमेंट न मिलने से कर्मचारियों का वेतन तक प्रभावित हो रहा है,

प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग भी ‘भगवान भरोसे’ नजर आता है। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ही काम होता है, जबकि आम आदमी की सुविधाओं से कोई वास्ता नहीं। CAG की 2024 रिपोर्ट में पाया गया कि

ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान कमजोर हैं। कुल मिलाकर, योजना का फायदा मुख्य रूप से सरकारी अस्पतालों तक सीमित है, जहां बुनियादी सुविधाओं की कमी है।

हालांकि, आधिकारिक PM-JAY पोर्टल के अनुसार, 5 लाख रुपये परिवार-वार वार्षिक सीमा है, जो कई बीमारियों को कवर करती है। 2025 तक 50 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिल चुका है।

सरकार ने डिजिटल हेल्थ ID और 30 दिनों में पेमेंट का लक्ष्य रखा है। हेल्पलाइन 14555 पर शिकायत दर्ज की जा सकती है।स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि योजना का पारदर्शी कार्यान्वयन हो और प्राइवेट अस्पतालों की शिकायतें सुनी जाएं। क्या यह योजना वाकई गरीबों की भलाई के लिए है या सिर्फ कागजी शोपीस तो साबित तो नहीं हो रही है

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page