Connect with us

उत्तराखण्ड

संकल्प यात्रा के माध्यम से भारत सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जाएगी ,,,अजय भट्ट


हल्द्वानी –
विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत पूरे करने के लक्ष्य के साथ शुरू की जा रही है, ताकि सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से इन योजनाओं का लाभ पहुंचना सुनिश्चित किया जा सके- केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय भटट
विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य उन लोगों तक सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं और लाभों को पहुंचाना है जो पीछे रह गए हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय चांदनी चौक घुड़ादौड़ा हल्द्वानी में केंद्रीय रक्षा एवं राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दीप प्रचलित एवं कैंप में लगे स्टॉलों का निरीक्षण कर कहा कि 16 दिसम्बर 2023 तक विकसित संकल्प यात्रा प्रत्येक गांव न्याय पंचायत स्तर तक जायेगी। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के माध्यम से भारत सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जाएगी इसके साथ ही मौके पर ही योजनाओं का लाभ लेने वाले पात्र लाभार्थियों को उनसे संबंधित योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा।
उन्होंने कार्यक्रम में महाकाली महिला सहायता समूह को 5 लाख का एवं प्रतिज्ञा महिला सहायता समूह को 3 लाख का चेक दिया गया लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास के कमला देवी लक्ष्म देवी दिए गए ओडीएफ मॉडर्न ग्राम पंचायत में बाजुनिया हल्दु के ग्राम प्रधान मनीष आर्य ग्राम सभा बासनी श्रीमती विमला तड़ागी लखपति दीदी किरण जोशी को भी सम्मानित किया गया साथ ही ड्रोन द्वारा आधुनिक तकनीकी खेतों में छिड़काव हेतु श्री भट्ट के सामने प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम मैं विभिन्न विभागों के स्टॉल कृषि,उद्यान, मंडी परिषद,पशुपालन इफको ,स्वास्थ्य, बैंक ऑफ़ बरोदा, आयुष्मान,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनाशिक्षा विभाग, जिला उद्योग, सहकारी समिति किसान सेवा केंद्र, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, खाद्य आपूर्ति विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा स्टाल लगाकर जानकारियां दी।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का एक ही संकल्प है कि केन्द्र सरकार द्वारा जो भी योजनायें चले वह समाज के अन्तिम छोर के व्यक्ति तक पहुचे। उन्होंने का केन्द्र एवं प्रदेश सरकार इस हेतु युद्व स्तर पर कार्य कर रही है और जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजनमानस तक पहुचाया जा रहा है।
केन्द्रीय मंत्री श्री भटट ने बताया कि जहां-जहां यात्रा जाएगी वहां-वहां हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे साथ ही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आम गरीब जनता तक पहुंचाया जाएगा मौके पर पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का तत्काल लाभ दिए जाने का कार्य किया जाएगा। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है, जो दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बना और दुनिया से लेने के बजाय उसे दे सकता है। दुनिया का एक बड़ा हिस्सा आज मदद के लिए भारत की ओर देखता है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, परियोजना अधिकारी अजय सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दरम्वाल प्रकाश हरबोला, ग्राम प्रधान निशा कुलियाल, भूपेंद्र सिंह क्वीरा, नवीन भट्ट, विनीत अग्रवाल, राजेंद्र नेगी, कमल पांडे, कल्पना बोरा, अलका जीना, लक्ष्मण खाती, नोडल अधिकारी बीके सिंह यादव के साथ ही ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे


Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page