Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी में एम.एससी. पर्यावरण विज्ञान की प्रायोगिक कार्यशाला प्रारम्भ।,

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के भौमिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विद्याशाखा के वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान द्वारा एम.एससी. पर्यावरण विज्ञान विषय की प्रायोगिक कार्यशाला यहाँ तीन पानी बाईपास स्थित विश्वविद्यालय मुख्यालय के विज्ञान भवन में प्रारम्भ हो गई हैं। कार्यशाला उद्धघाटन सत्र में प्रो. पी. डी. पंत निदेशक, भौमिकी एवं पर्यावरण विज्ञान द्वारा सभी स्वागत करते हुए प्रयोगात्मक कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। विभाग के कार्यक्रम समन्वयक, डॉ. एच. सी. जोशी ने बताया कि यह कार्यशाला एक सप्ताह तथा दो चरणों आयोजित की जा रही हैं जिसके तहत प्रथम चरण में द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर के शिक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यशाला के दौरान शिक्षार्थियों को पर्यावरण विज्ञान विषय की प्रयोगात्मक एवं व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी तथा एक शैक्षणिक भ्रमण भी आयोजित किया जायेगा, जिससे शिक्षार्थियों को पर्यावरण विषय की व्यवहारिक क्षमता भी विकसित हो सके। इसके अतिरिक्त इस दौरान विभिन्न बाह्य विषय विशेषज्ञों के भी विशेष सत्र आयोजित किये जायेंगे। आज के विशेष सत्र में प्रो. उमा मेलकनिया पूर्व विभागाध्यक्ष पर्यावरण विज्ञान विभाग, जी. बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर, द्वारा क्लाइमेट चेंज, मिटिगेशन एंड एडॉप्टेशन पर एक व्याख्यान दिया गया। कार्यशाला के अंतिम दिवस शिक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा ली जाएगी। इस कार्यशाला के विभिन्न सत्रों को संचालित करने में डॉ. बीना तिवारी फुलारा , डॉ. कृष्ण कुमार टम्टा डॉ. नेहा तिवारी, डॉ. प्रीति पंत, डॉ. खष्टी डसीला एवं डॉ. दीप्ति नेगी सहयोग कर रहे हैं।

Ad

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page