उत्तराखण्ड
कंबल वितरण से जरूरत मंदों को मिली राहत,,
हल्द्वानी। हीलिंग होम वैली चैरिटेबल ट्रस्ट ने गौजाजाली आवला चौक स्थित मजदूर बस्ती में 100 से अधिक जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों को कंबल वितरित किए।इस अवसर पर ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी शैली ने बताया कि उन्हें उत्तराखंड के पहाड़ों से गहरा लगाव है। वे लंबे समय से पहाड़ों का दौरा करती आ रही हैं। उत्तराखंड में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए वे हर वर्ष दिल्ली के प्रसिद्ध डॉक्टरों के साथ निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाती हैं। साथ ही, निर्धन और निर्बल वर्ग के लोगों को प्रतिवर्ष कंबल वितरण भी करती हैं।कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी (डालसा) की उमा भंडारी, दिव्या ज्योति महिला एवं बाल विकास समिति की दिव्या कोठियाल, गोपाल प्रसाद, यूएस सिजवाली, राजेंद्र नाथ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे,


























