उत्तराखण्ड
नगीना बस्ती तोड़े जाने से साफ है कि स्थानीय विधायक से लेकर उत्तराखंड की भाजपा सरकार हो या केंद्र की मोदी सरकार सब मजदूर मेहनतकश विरोधी हैं।, बिंदु गुप्ता,
लालकुआं नगीना बस्ती को रेलवे प्रशासन व पुलिस ने जोर जबरदस्ती से उजाड़ दिया। कल दिनांक 17 मई को उच्च न्यायालय नैनीताल से बस्ती वासियों की याचिका रद्द होने के बाद प्रशासन ने बस्ती वासियों को सर्वोच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखने तक का भी समय नहीं दिया। पुलिस ने बस्ती वासियों पर लाठीचार्ज किया जिसमें कुछ लोगों को चोटें आईं। पुलिस ने लगभग दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें आंदोलन का नेतृत्व कर रही प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की अध्यक्ष बिंदु गुप्ता व कार्यकारिणी सदस्य पुष्पा भी शामिल हैं। हल्द्वानी में बुद्ध पार्क में एकत्रित हो प्रगतिशील महिला एकता केंद्र परिवर्तनकामी छात्र संगठन, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, प्रगतिशील युवा संगठन के कार्यकर्ताओ ने एकत्रित हो उत्तराखंड सरकार और रेलवे का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं का कहना था ही शासन- प्रशासन ने गरीब बस्ती वासियों को उजाड़ने में ना तो लोकतांत्रिक नागरिक अधिकारों का ख्याल रखा और ना ही मानवीयता के आधार पर व्यवहार किया। कार्यवाही कुछ इस प्रकार से हुई कि कोई भू- माफिया अपने लठैत के जरिए गरीबों की बस्ती उजाड़ रहा हो। कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मांग की कि सभी गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को तत्काल रिहा किया जाए। साथ ही नगीना बस्ती वासियों के पुनर्वास की तत्काल व्यवस्था की जाए। उत्तराखंड में भाजपा की तथाकथित डबल इंजन की सरकार है जिसमें नरेंद्र मोदी कहते हैं कि “जहां बस्ती, वहां मकान होगा”। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कहते हैं “मलिन बस्ती वासियों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी”। लेकिन आज नगीना बस्ती तोड़े जाने से साफ है कि स्थानीय विधायक से लेकर उत्तराखंड की भाजपा सरकार हो या केंद्र की मोदी सरकार सब मजदूर मेहनतकश विरोधी हैं।प्रदर्शन करने वालों में रजनी, आरती, गुंजन, रीना, टीकाराम, मोहन, रमेश, मुकेश भंडारी, मुकेश गुप्ता, आनन्द दरमवाल, सुरेश पूर्व कांग्रेसी कमेटी सदस्य, गौरव बजेला, रियासत, रईस, चंदन उत्तराखंड युवा एकता मंच से पीयूष जोशी, कार्तिक ,बॉबी पवार आदि रहे कई लोग उपस्थित थे। द्वारा क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन शहर सचिव टी .आर.पांडे मो.न.9897105064