उत्तराखण्ड
मणिपुर की घटना को लेकर मूलनिवासी संघ ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा,,
हलद्वानी मूलनिवासी संघ के प्रांतीय महासचिव दीपक चनियाल के नेतृत्व में सिटी ।मजिस्ट्रेट के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया को मणिपुर में हो रहे मूलनिवासियों का उत्पीड़न के विरोध में ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में लिखा गया की 4 मई की घटना का वीडियो वायरल न होता तो मणिपुर में सरकार की विफलता उजागर न होती। खबरों के अनुसार मणिपुर में हो रही घटनाओं में क्षेत्रीय पुलिस भी संलिप्त दिखाई दे रही है। 4 मई की घटना की रिपोर्ट 5 मई को नही लिखी गई बल्कि 16 मई को लिखी गई, संगठन मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए और हो रहे अमानवीय तथा असंवैधानिक अपराधिक कुकर्मों की पुरजोर भर्त्सना करता है। संघ ने राष्ट्रपति शासन लगाने के साथ साथ पीड़ितों को 50 लाख का मुआवजा तथा तथाकथित भीड़ के सभी लोगों और पुलिस वालों को बराबरी का साजिश रचने का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई जाए।
ज्ञापन देने वालों में दीपक चनियाल, आर पी गंगोला, गंगा प्रसाद, सुंदरलाल बौद्ध, नफीस अहमद खान, हरीश लोधी, सिराज अहमद, विनोद कुमार, हरी राम, अमित कुमार, हरीश सिनौली आदि उपस्थित थे।