Connect with us

उत्तराखण्ड

गरीबों की जमीन बचाने का आंदोलन 67वें दिन भी जारी।

भुवन जोशी बोले – डरपोक सरकार जनता को बांटकर, डराकर कारपोरेट को फायदा पहुंचा रही है

हल्द्वानी। अखिल भारतीय किसान महासभा जिला नैनीताल के अध्यक्ष कामरेड भुवन जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब मजदूरों और किसानों की विरोधी नीतियां लागू कर उन्हें उजाड़ने की साजिश रच रही है। सरकार अपने समर्थकों के माध्यम से गांवों में नफरत फैलाकर जनता को बांटने और आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश कर रही है क्योंकि सरकार को जनता की एकता और ताकत से डर लगता है।उन्होंने कहा कि बागजाला में 18 अगस्त से बिना रुके चल रहा यह अनिश्चितकालीन धरना-आंदोलन आज 67वें दिन में प्रवेश कर चुका है। यह आंदोलन किसी राजनीतिक दल को बचाने का नहीं बल्कि जनता का — अपने घर, जमीन और गांव को कारपोरेट के कब्जे से बचाने का संघर्ष है। जोशी ने धरनास्थल पर पहुंचकर आंदोलन को अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से पूर्ण सहयोग और समर्थन देने का आश्वासन दिया और कहा कि जनता के संघर्ष की जीत अवश्य होगी।धरना स्थल पर बिंदुखत्ता और आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में किसान और ग्रामीण मौजूद रहे जिनमें हरीश चन्द्र सिंह भंडारी, हरक सिंह बिष्ट, आनन्द सिंह नेगी, वेद प्रकाश, रियाज खान, पनी राम, विमला देवी, हेमा देवी, गोपाल सिंह बिष्ट, इंद्रपाल आर्य, धनीराम आर्य, चंद्र प्रकाश, भोला सिंह, सुनीता देवी, मीना देवी, रेशमा, जेवुन निशा, मोहम्मद सुलेमान मलिक, तुलसी देवी, नसीम अहमद, मारुफ अली आदि शामिल रहे।सभा का संचालन अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला के सचिव वेद प्रकाश ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page