Connect with us

उत्तराखण्ड

विश्व के कण‑कण में शिव तत्व की थिरकन” – डॉ. सर्वेश्वर की“विश्व के कण‑कण में शिव तत्व की थिरकन”

हल्द्वानी, 29 जनवरी 2026। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में हल्द्वानी के एम. बी. इंटर कॉलेज ग्राउंड, कैनाल रोड पर 29 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक सात‑दिवसीय भगवान शिव कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक रखा गया है। कथा के प्रथम दिवस दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य एवं प्रख्यात कथावाचक डॉ. सर्वेश्वर जी ने शिव कथा के माहात्म्य का विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की महिमा देश‑काल की समस्त सीमाओं से परे है और विश्व के प्रत्येक कण‑कण में शिव तत्व विद्यमान है। आज केवल भारत ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण विश्व में असंख्य शिव भक्त उनकी उपासना करते हैं। डॉ. सर्वेश्वर ने विश्व की विभिन्न प्राचीन सभ्यताओं में शिव उपासना के प्रमाणों का उल्लेख करते हुए बताया कि तुर्किस्तान के बेबीलोन शहर में 1200 फुट का विशाल शिवलिंग, स्कॉटलैंड में स्वर्णजड़ित शिवलिंग, आयरलैंड के तारा हिल पर एक प्राचीन शिवलिंग, दक्षिण अफ्रीका के ब्राज़ील शहर में अनेक शिवलिंग तथा मेक्सिको, जावा, कम्बोडिया, सुमात्रा, नेपाल, भूटान, इटली, यूरोप आदि देशों में प्राचीन शिवलिंगों के प्रमाण मिलते हैं, जो शिव की सर्वगामिता और वैश्विक लोकप्रियता को दर्शाते हैं। भारत की बात करते हुए उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रमणों के बावजूद भारतीय संस्कृति आज भी प्रफुल्लित है, क्योंकि इसकी धमनियों में शिव तत्व प्रवाहित होता है। वास्तव में भारत की आत्मा ही महादेव हैं। परंतु आधुनिकता की अंधी दौड़ में भारत की संतानें शिव तत्व से दूर होकर पतन की खाई में लुढ़क रही हैं। आज समाज में फैली हिंसा, वैमनस्य और मतभेद शिव तत्व के समाज से विलुप्त होने के ही परिणाम हैं। डॉ. सर्वेश्वर ने बताया कि यह पावन शिव कथा सनातन शिव तत्व को उजागर करने और ब्रह्मज्ञान के माध्यम से घट में शिव को प्रकट करने आई है, ताकि शिव की संतानें “सत्यं शिवं सुन्दरम्” के सूत्र का अनुसरण करते हुए इस मायामय संसार में सत्य का वरण करें, शिवपथ अर्थात् कल्याणकारी मार्ग पर अग्रसर हों और अपने जीवन को सुंदर बना लें। कथा का समापन प्रभु की पावन आरती से किया गया। इस अवसर पर डॉ. जे. आर. धपोला, निर्मला धपोला, डॉ. पवन दीप धपोला, रितेश डाबर, एकता डाबर, अंकित शर्मा, गीता बुलुटिया, राजेश अग्रवाल, प्रताप बिष्ट (जिला अध्यक्ष, भाजपा), मुकेश बोरा (अध्यक्ष, दुग्ध संघ लाल कुआँ) तथा बालकिशन अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।,,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page