उत्तराखण्ड
21वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय /वाहिनी पुलिस तैराकी/क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2023 का जनपद नैनीताल में हुआ शुभारंभ।
पंकज भट्ट, आयोजन सचिव एवं एसएसपी नैनीताल” के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद नैनीताल की मेजबानी में गौलापार स्टेडियम हल्द्वानी में आज दिनांक- 09.08.2023 से 11.08.2023 तक 21वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय / वाहिनी पुलिस तैराकी एव क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री नीलेश आनंद भरणे (आई.पी.एस) पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल महोदय के द्वारा किया गया।
आईजी महोदय एवं एस.एस.पी महोदय द्वारा जनपदों से आये सभी टीम प्रबंधकों के साथ भेंट की गई। शुभारंभ के पश्चात सभी टीमों को आईजी महोदय द्वारा तैराकी प्रतियोगिता को खेल भावना से खेले जाने हेतु शपथ दिलाई गई।।उक्त प्रतियोगिता में कुल 18 टीमें जनपद नैनीताल,अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून हरिद्वार, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, ऊधम सिंह नगर, 31वीं वाहिनी पीएससी, 40 वीं वाहिनी पीएससी,46 वीं वाहिनी पीएससी, आई.आर.बी द्वितीय,एस.डी.आर.एफ, जी0आर0पी0, द्वारा तैराकी प्रतियोगिता में प्रतिभा किया गया है। तैराकी प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान डॉ0 जगदीश चन्द् एस.पी. क्राइम/ ट्रैफिक नैनीताल, श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी श्री भूपेंद्र सिंह धोनी सीओ सिटी हल्द्वानी, श्री भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल श्री हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा एव प्रतियोगिता प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य मौजूद थे।