Uncategorized
डायल 112 की सूचना पर नैनीताल पुलिस की त्वरित कार्यवाही से अपहरण की घटना का खुलासा।कुछ ही घंटों में अपहृत सुरक्षित बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त XUV वाहन सीज,,
नैनीताल, डायल–112 पर मिली सूचना पर नैनीताल पुलिस ने अति वेग, सटीक एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपहरण की सनसनीखेज घटना का कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया। पुलिस ने अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया और घटना में शामिल 8 संदिग्धों को गिरफ्तार करते हुए वाहन को भी कब्जे में ले लिया।अपहरण की सूचना से मचा हड़कंप। दिनांक 06 नवम्बर 2025 को दीपक पुत्र माहवीर सिंह निवासी दादरी (हरियाणा), हाल निवासी आस्थान अपार्टमेंट रामनगर ने डायल–112 पर सूचना दी कि कुछ अज्ञात व्यक्ति उनके भाई राधा मोहन को देवी दयाल बिल्डिंग क्षेत्र से जबरन वाहन में डालकर ले गए हैं। सूचना मिलते ही नैनीताल पुलिस के उच्च अधिकारी अलर्ट हो गए और तलाश में टीमें सक्रिय कर दी गईं। एसएसपी ने दिए कड़े निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल मंजुनाथ टीसी ने घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए जिले में तैनात सभी अधिकारियों को संदिग्ध वाहनों की सघन तलाशी, बैरियर चेकिंग और नाकाबंदी के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल स्वयं मौके पर पहुंचे और पूर्ण समन्वय के साथ त्वरित कार्रवाई का नेतृत्व किया।कुछ ही घंटों में वाहन की पहचान और बरामदगी सभी थानों और चेकपोस्टों पर नाकाबंदी के बीच संदिग्ध XUV वाहन (HR26FH9594) को हल्दुआ चेकपोस्ट पर रोक लिया गया। वाहन की तलाशी में अपहृत राधा मोहन को सकुशल बरामद किया गया। मौके से आठ व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिनकी पहचान हरियाणा के विभिन्न जिलों के रहने वाले लोगों के रूप में हुई। पुलिस ने वाहन को सीज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।हिरासत में लिए गए व्यक्तिमहित पुत्र जोगेन्द्र, निवासी गतवार भान कोसाम, भिवानी हरियाणा प्रियांशु पुत्र जोगेन्द्र, निवासी विधयानगर कॉलोनी, थाना भिवानी हरियाणा निखिल पुत्र वीरेन्द्र सिंह, निवासी उपरोक्त साहिल पुत्र अनिल, निवासी कैथल, थाना कैथल, हरियाणा।अनिल कुमार पुत्र बलवन्त सिंह, निवासी भूषाण बवल, जिला भिवानी हरियाणा सोमवीर पुत्र मेघराज, निवासी खावा, थाना बहल, हरियाणा रोबिन पुत्र संदीप, निवासी मलपोप, थाना बोंदमला, जिला चरखी दादरी, हरियाणा गौरव पुत्र राकेश कुमार, निवासी बाड़की, थाना/जिला महेन्द्रनगर, हरियाणा नैनीताल पुलिस का त्वरित एक्शन सूचना मिलते ही सभी नाकों को किया गया एक्टिव पूरे जिले में कड़ी नाकाबंदी और चेकिंग संदिग्ध वाहन की सटीक पहचान कर रोका गया अपहृत को सकुशल बरामद किया गया सभी आरोपित हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ की गई है एसएसपी ने पुलिस टीम की सराहना की एसएसपी नैनीताल मंजुनाथ टीसी ने पूरी पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। हर आपात सूचना पर समय से कार्रवाई कर अपराधियों को कानून के कठघरे में लाना नैनीताल पुलिस का संकल्प और दायित्व है। उन्होंने इस केस में त्वरित, सटीक और समन्वित पुलिस कार्यवाही को उत्कृष्ट उदाहरण बताया।पुलिस टीम का0 मेघा चंद का0 संजय दोसाद का0 प्रयाग कु,,,






























