उत्तराखण्ड
गरीब बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए कपड़े देने का कार्य भी कर रही है संस्था ।
ठंड के मौसम में भी समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों के लिए लगातार कार्य कर रही है जिस तरीके के गर्म कंबल वितरण की मुहिम चला रखी है वैसे ही संस्था गरीब बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए कपड़े देने का कार्य भी कर रही है संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा प्रसाद जी के नेतृत्व में संस्था में निरंतर कार्य चल रहा है संयोजक नवीन पंत, समन्वयक ज्ञानेंद्र जोशी एवं महिला संगठन अध्यक्ष दीप्ति चुफाल ने बच्चों को कपड़े प्रदान किए और बच्चों को भविष्य में शिक्षा सामग्री से भी मदद करने का वादा किया।
संस्था के संयोजक नवीन पंत ने कहा कि संस्था समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने में कोई कोर कसर नही छोड़ेगी और जहां भी संस्था के लोगों को अंतिम छोर के व्यक्ति तक कोई मदद पहुंचानी होगी संस्था हमेशा तत्पर करेगी।
संस्था के समन्वयक ज्ञानेंद्र जोशी ने कहा कि संस्था अपने उद्देश्यों के अलावा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते अनेकों ऐसे कार्यों को कर रही है जिससे समाज को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से फायदा हो सके।