उत्तराखण्ड
बागजाला गांव में 18वें दिन भी जारी किसान महासभा का अनिश्चितकालीन धरना, गरीबों-भूमिहीनों के अधिकारों की लड़ाई तेज,
हल्द्वानी,,बागजाला गांव में भूमि के मालिकाना अधिकार, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, और पंचायत चुनाव का अधिकार बहाल करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा की बागजाला कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना 18वें दिन भी जारी रहा।
किसान महासभा के वरिष्ठ नेता आनन्द सिंह सिजवाली ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की धामी सरकार गरीब विरोधी है और गरीबों-भूमिहीनों को उनके हक संघर्ष कर ही लेने होंगे। उन्होंने कहा, “बागजाला आंदोलन ने एक जोरदार हलचल पैदा की है, यदि ग्रामीण डटे रहेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।”
पूर्व प्रधानाचार्य गणेश राम ने कहा कि भाजपा सरकार ने बागजाला गांव के लोगों से पंचायत चुनाव का अधिकार छीन लिया है। उन्होंने आंदोलन को तेज करने और अपने मालिकाना अधिकारों और पंचायत प्रतिनिधि चुनने के अधिकार की लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया।
धरने में कई सदस्य जैसे आनन्द सिंह नेगी, विमला रौथाण, डॉ. उर्मिला रैस्वाल, मीना भट्ट, कमल जोशी, और अन्य ग्रामीण शामिल रहे। संघर्ष अभी भी जारी है और ग्रामीण अपने मांगों को लेकर सर्मथित हैं। अखिल भारतीय किसान महासभा, बागजाला कमेटी के अध्यक्ष उर्मिला रैस्वाल ने बताया। यह आंदोलन ग्रामीणों के अधिकारों और न्याय की लड़ाई का प्रतीक बन चुका है।
।















