उत्तराखण्ड
श्याम खेत में बन रहे अवैध भवन निर्माण प्रभावशाली लोगों द्वारा बनाए जा रहे हैं, अब देखना है कि विकास प्राधिकरण इस पर क्या कार्यवाई करेगा ,
यू एस सिजावली भवाली
भवाली भवाली नगर से लगे श्याम खेत में 28 अवैध निर्माणों को धव स्ती करण के आदेश आने के बाद इस बारे में प्रशासन द्वारा कोई समय सीमा नहीं निर्धारित करने से इस बार के बारे में लोगों के तहत रख विचार हैं इसमें सबसे महत्वपूर्ण पहलू है विकास प्राधिकरण द्वारा बिना नक्शे बन रही इन भवनों को चालान करने के साथ ही सीज नहीं किया जिससे अवैध निर्माण निर्बाध गति से चलता रहा और बड़े भवन बन गया इन भवनों के बारे में विकास प्राधिकरण के कुछ मानकों के हिसाब से यह कंपाउंडिंग का प्रावधान भी है लेकिन यह भी गौरतलव बात है कि विकास प्राधिकरण इन भवनों के पूरा होने तक कोई एक सख्त कार्यवाही इन भवनों पर नहीं कर पाया जिससे यह भवन पूरे हो चुके आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत ने अपने भवाली भीमताल भ्रमण के दौरान एक बात को कहा की बहुत जल्दी इसमें बोर्ड की मीटिंग बैठेगी जो डेट को निर्धारित की जाएगी और यह शीघ्र ही इन भवनों पर कार्रवाई के लिए निर्णय लिया ले लिया जाएगा जाएगी हालांकि देखना है कि यह भी गलत बात है की श्याम खेत में बने हुए मकान जो अवैध है जिनका धव स्त्ती करण का आदेश होने के बाद भी कार्यवाही में में हो रही अनावश्यक देरी का यह भी कारण हो सकता है की श्याम के में बन गई यह अवैध भवनों के स्वामी बहुत प्रभावशाली व्यक्ति माने जाते हैं अभी देखना है कि प्रशासन के आदेश पर अमल कब होता है जिससे क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वाले को एक संदेश जाएगा और भविष्य में बिना नक्शा पास किए हुए भवन का निर्माण मैं कमी हो सकती है जो भी सूचना है 28 भवनों में से पांच भवन स्वामी अभी सक्षम प्लेटफार्म पर अपील में गए हैं लेकिन बाकी के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है अभी देखना है कि इस यह कार्रवाई कब तक अमल में लाई जाएगी साथ यह भी एक महत्वपूर्ण जिन भवनों व व्यवसायिक निर्माण की झील प्राधिकरण द्वारा कंपाउंडिंग प्रक्रिया पूरी कर राजस्व जमा करवा लिया गया है उनको नक्शा और लेआउट रिलीज करने में विभाग अनावश्यक देरी भी कर रहा है