उत्तराखण्ड
,, चौकी प्रभारी पर पड़ा भारी,,ट्रैफिक जाम,
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एवम डी आई जी ने एक चौकी प्रभारी को हटाया काठगोदाम से लेकर नवीन मंडी रामपुर रोड टी पी नगर तक जाम ही जाम है,,, क्योंकि वह खुद जाम में फंसे हुए थे तो गाज चौकी प्रभारी में गिरा दी , ऐसी स्थिति हलद्वानी में रोज देखने को मिलती हैं जहां पर एंबुलेंस सेवा को भी जाम में कई बार फसना पड़ता है,उसके बाद स्कूली बच्चे,जो अपने घर पहुंचने का इंजतार करते हैं,कभी उन पर भी अपने विचार किया है आज सड़के सिकुड़ गई है और वाहनों की संख्या बढ़ी है इसके लिए क्या विकल्प है इस पर कभी कोई विचार विमर्श किया नही, जाम का मुख्य कारण क्या है,अतिक्रमण ,रोड के दोनो साइड में अतिक्रमण से रोड घिरी हुई है,अभियान एक दिन शुरू किया जाता है टीम के हटाती है तो उसके बाद फिर से उसी जगह में अतिक्रमण उसकी जगह में आ जाता है, आपके पास कोई यातायात व्यवस्था का कोई विजन ही नहीं है कि किसी तरह से ये व्यवस्था लागू की जाए ,अगर किसी वीआईपी का आगम शहर में होता है तो उसके लिए रोड बहुत चौड़ी दिखाई देती है लेकिन आम जनमानस के लिए, नही ,किसी को अति आवश्यक काम से जाना है कोई बीमार हैं कोई दिक्कत हैं वह जाम में फसा हुआ है,, जब तक यातायात व्यवस्था को लेकर आम आदमी जागरूक नही होगा तब तक ये व्यवस्था नही सुधर सकती है जिसकी जहां मर्जी हुई वही पर गाड़ी खड़ी कर दी , जब तक हम नही सुधरेंगे तब तक सुधार नहीं हो सकता है, जहा जगह खाली देखी वहीं पर कब्जा,ये कारण आज मेन रोड पर ठेले एवम फूट पर्थ में ही हाल है,