उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड जल संस्थान प्रबन्ध तंत्र द्वारा अपनी असहमति देने से कर्मचारियों में भारी आक्रोश,
देहरादून,,कोषागार से वेतन/पेंशन की मांग पर शासन द्वारा चाही गई सहमति पर उत्तराखण्ड जल संस्थान प्रबन्ध तंत्र द्वारा अपनी असहमति देने से कर्मचारियों में भारी आक्रोश के साथ आज दिनांक 11.06 2024 को उत्तराखण्ड जल संस्थान प्रबन्ध तंत्र के जल भवन, नेहरू कॉलोनी, देहरादून में विशाल धरना/घेराव। जल निगम जल संस्थान संयुक्त मोर्चा के आंदोलन नोटिस सं० 01/ देहरादून, दिनांक 04.01.2024 एवं आदोलन नोटिस सं० 02/देहरादून, दिनांक 17.01.2024 एवं 20/मोर्चा देहरादून/ दिनांक 06.06.2024 के क्रम में मोर्चा द्वारा उत्तराखण्ड जल संस्थान के प्रमन्ध तंत्र के खिलाफ विशाल धरना एवं घेराव किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के मार्च के सभी पदाधिकारियों/ सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया। धरना स्थल में 42 डिग्री तापमान होने के बावजूद भी सभी कार्मिक 02:00 बजे तक धरना स्थल पर डटे रहे। धरना/घेराय कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय जोशी एवं संचालन श्री विजय खाली और श्री श्याम सिंह नेगी द्वारा किया गया।।मोर्चे के संयोजक रमेश बिजोला ने परना/घेराव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उत्तराखण्ड जल संस्थान के प्रबन्ध रात्र की घोर विरोध करते हुये कहा कि प्रबन्ध तंत्र द्वारा कोषागार से देतन/पेंशन दिये जाने पर अपनी सहमति दी जानी याहिये थी, परन्तु प्रबन्ध तंत्र द्वारा अपनी सहमति शासन को भेजी गयी जो कि कर्मचारी हित में सही नहीं है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रबन्ध तंत्र द्वारा असहमति सिर्फ अपने स्वार्थों को देखते हुये शासन को प्रेषित की गई। रणनीति के रास्त असहमति विषय पर जो मुख्य भूमिका ३० डी०के० सिंह की रही वह कार्मिक हित में नहीं है। साथ ही उन्होंने ५० डी०के० सिंह की सम्पत्ति की भी जांच विजिलेन्स से की जायेगी। धरना कार्यक्रम में मोर्चे के सभी पदाधिकारी/सदस्य इं० डी०के० सिंह के कक्ष तक पहुंचे एवं जोरदार नारों को साथ उनका विरोध किया गया एवं इं० डीके सिंह के मुत्दाबाद के नारे भी लगाये गये।।मोर्चे के संयोजक श्री विजय खाली द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा कोषागार से वेतन / पेंशन निर्गत करने हेतु एक समिति का गठन किया गया था जिस समिति में पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारी नियुक्त किये गये थे। शीघ कोषागार से वेतन/पेंशन देने हेतु समिति द्वारा शीघ्र सहमति मांगी गयी थी। पेयजल निगम के द्वारा अपनी सहमति शासन को प्रदान की गयी, परन्तु उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा अपनी असहमति शासन को प्रेषित की गयी। जिसमें कि उत्तराखण्ड स्थित सभी मोर्च के कार्मिकों में भारी रोष व्याप्त है। भारी गर्मी होने के बावजूद भी जल भवन में सभी कार्मिक घेराव कार्यक्रम में उटे रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर समय रहते इं० डी० के० सिंह अपनी सकारात्मक सहमति नहीं देते हैं तो गोर्चा अगले चार दिन के कार्यक्रम को जोरदार रणनीति एवं मजबूती के साथ उत्तराखण्ड जल संस्थान प्रबन्ध तंत्र के खिलाफ आंदोलित होगा।
घरना एवं घेराव कार्यक्रम में अत्यधिक गर्मी एवं लू से श्री रमेश चन्द्र आर्या बेहोश हो गये जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। घेराव कार्यक्रम में जल भवन, नेहरू कॉलोनी, देहरादून में दिनांक 15.06.2024 तक यथावत जारी रहेगा।/घेराव में निम्न कार्मिक उपस्थित रहे विंजोला, विजय खाली, श्याम सिंह नेगी, राम चन्द्र सेमवाल, संदीप मल्होत्रा, शिशुपाल सिंह रावत, लक्ष्मी नारायण भट्ट, सुमित पुन्न, अनिरूद्ध कठैट, हेमन्तु, महेश राम, मनोज सक्सेना, धन सिंह नेगी, सुभाष सल्होत्रा, मदन लाल, घन सिंह रावत, नरेन्द्र पाल, नीशू शर्मा, मेहर सिंह, सतीश पार्म, अशोक हरदयाल, अमित कुमार, जीवानन्द भट, रणवीर सिंह, पराम प्रसाद बंदोला, रमेश शर्मा, लाल सिंह रौतेला, चतर सिंह चौहान, सी०पी०नद्री, भगवती प्रसाद, टकमाण्ड भीन प्रसाद, इत्यादि उपस्थित रहे।