उत्तराखण्ड
अपनी धरोहर” संस्था का तृतीय अधिवेशन का ढोल दमाऊ के उधघोष के बीच हुआ भव्य शुभारंभ,,,
अजय कुमार वर्मा
हल्द्वानी। हिमालय की संस्कृति की रक्षा के लिए समर्पित “अपनी धरोहर” संस्था का तृतीय अधिवेशन का ढोल दमाऊ के उधघोष के बीच भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल,कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर नीलांबर भट्ट,विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया,समाजसेवी पीयूष डालाकोटी,
संस्था अध्यक्ष विजय भट्ट द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष विजय भट्ट द्वारा संस्था का परिचय देते हुए कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास में हम सभी का योगदान संभव हो, उत्तराखंड की संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन हो सके,इसके साथ साथ संस्था का उद्देश्य रोजगार,शिक्षा,चिकित्सा तथा कृषि क्षेत्र को बड़ावा देते हुए सहभागी बनाना। इस मौके पर मुख्य अतिथि सेमवाल ने उत्तराखंड की संस्कृति को बड़ावा देने वाले संगठन अपनी धरोहर संस्था को इस आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से राज्य और राज्य से बाहर देव संस्कृति में आस्था रखने वाले धर्म,संस्कृति व प्रकृति प्रेमी देवभूमि उत्तराखंड के हित में कार्य कर सके उनको बड़ावा देना चाहिए।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और अपनी धरोहर संस्था का अपनी लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य व संगठन का उद्देश्य सार्थक है।संगठन को अपने उद्देश्य के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। आज अपनी धरोहर संस्था से सारा समाज जुड़ रहा है यह अच्छे संकेत है। उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है।संस्था द्वारा गोलज्यु यात्रा व अन्य कार्यक्रम सराहनीय है।पहाड़ में चिकत्सा,शिक्षा के क्षेत्र में कार्य एक अच्छा प्रयास है।अपनी धरोहर संस्था समाज को जागरूक कर रही है।समाज के विकास का कार्य सरकारों के साथ साथ समाज का भी दायित्व है।अपनी धरोहर संस्था के प्रयास सराहनीय है।कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया व समाजसेवी पीयूष डालाकोटी द्वारा भी संबोधित किया गया। इस मौके पर साकेत अग्रवाल,कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट दिवाकर भट्ट,संचालन समिति अध्यक्ष एनबी गुणवंत,व्यवस्था अधिकारी चंदन सिंह किरोला,महामंत्री लवी चिलवाल, प्रो दाताराम पुरोहित,हेमंत बिष्ट,महिला प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजिका सुनीता जोशी,सह संयोजिका निवेदिता परमार,मीडिया प्रभारी रवि दुर्गापाल मौजूद रहे।