Connect with us

उत्तराखण्ड

सिख युवक कि पगड़ी पर हाथ डालने वालों पर सरकार सज्ञान लें कर शासन प्रशासन व सरकार करें कठोर कार्यवाही – राष्ट्र वाद स्वाभिमानी सिख मोर्चा,


कुलदीप सिंह ललकार देहरादून

देहरादून कल रात देहरादून के कानाट पैलेस के बहार सिख युवक कि पगड़ी पर हाथ डालने वालों पर सरकार सज्ञान लें कर शासन प्रशासन व सरकार करें कठोर कार्यवाही, -राष्ट्र वाद स्वाभिमानी सिख मोर्चा
देहरादून. कल रात देहरादून के कानाट पलेस चकराता रोड में जिम कर आ रहें युवक सरदार गुरदीप सिंह द्वारा फ़ोन पर बात करते हुए इक ठेके के बहार आपनी गाड़ी वाहन खड़ी करने पर शराब ठेके के सेल्समेन द्वारा डंडा निकलकर उनकी पगड़ी को खोल देने कि निंदा व भरसना राष्ट्र वादी स्वाभिमानी सिख मोर्चा करता है आज चखुवाला में बैठक आयोजित कर सरकार शासन प्रसाशन से इस घटना का कठोर सज्ञान लें कर हिंसा करने वाले उक्त सेल्समेन व उसको भगा ने वाले शराब कारोबारी पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित कि जाये साथ ही धार्मिक भावनाओ को आहट करने का मामला तत्काल दर्ज करना चाहिए पगड़ी राष्ट्रीय स्वभिमान का प्रतीक है, ये घटना केवल सरदार गुरदीप सिंह के साथ नहीं घटित हुई है, अपितु पूरे सिख समाज के साथ घटित हुई है ये कहना सयोजक कुलदीप सिंह ललकार का है वहीँ सरदार हरप्रीत सिंह ने कहाँ कि सरकार को ऐसे तत्वों पर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए वहीँ सरदार सुरेंद्र सिंह सूदन ने कहाँ कि सरकार तुरंत ऐसी घटनाओ में कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें तो भविष्य में ऐसी घटनाये नहीं होंगी इस अवसर पर डीपी सिंह, तलवेन्दर सिंह, हरभजन सिंह रेयात, गुरदीप कौर, कुलबीर चन्नी, धारा सिंह, मनप्रीत सिंह, अमित वर्मा, मनोहर सिंह आदि उपस्थिति थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page