उत्तराखण्ड
महिला होमगार्ड भर्ती के लिए सुनहरा मौका,,इस दिन किए जाएंगे आवेदन ,,
RS Gill journalist
रूद्रपुर – जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स प्रतिमा ने बताया कि जनपद स्तर पर होमगार्डस स्वयं सेवकों (केवल महिला) के कुल 30 रिक्त पदों (अनारक्षित (UR)-17 अनुसूचित जाति (SC) -06 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) -04, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) -03) पर भर्ती हेतु ऊधम सिंह नगर के स्थायी निवासी अभ्यर्थियों के निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। उन्होने बताया कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से दसवी की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे आवेदन-पत्र के साथ आवश्यक प्रमाण-पत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रति संलग्न कर दिनांक 23 अगस्त, 2023 की सांय 05 बजे तक जिला होमगार्डस् कार्यालय निकट मुख्य कोषागार के पीछे रूद्रपुर ऊधम सिंह नगर में स्वयं अथवा डाक से उपलब्ध करायें। उन्होने बताया कि अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01 जुलाई, 2023 को 18 वर्ष से कम एंव 40 वर्ष से अधिक न हों। उन्होने बताया कि निर्धारित तिथि एंव समय की पश््चात प्राप्त, अपूर्ण, निर्धारित प्रारूप पर न होने एंव घोषणा पत्र में अभ्यर्थी के हस्ताक्षर न होने की दशा में आवेदन पत्रांे पर कोई भी विचार नहीं किया जायेगा। उन्होने बताया कि आवेदन पत्र राजकीय वेबसाईड www.uk.gov.in के सेक्शन advertisement से डाउनलोड किये जा सकते है, एंव किसी कार्यदिवस में जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस् कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। भर्ती संबधी विस्तृत जानकारी जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस् कार्यालय एंव क्षेत्र के समस्त प्रमुख कार्यालय स्थित सूचना पट से प्राप्त कर सकते है।
उन्होने बताया कि अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र के साथ वैध प्रमाण पत्र ही संलग्न करें, अभ्यर्थी द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले सभी दस्तावेजों/अभिलेखों की विभाग द्वारा भी जॉच/सत्यापन कराया जायेगा। दस्तावेज/अभिलेख असत्य व गलत पाये जाने की दशा में अभ्यर्थन निरस्त करते हुये नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिसके लिये आप पूर्ण रूपेण उत्तरदायी होंगे।