उत्तराखण्ड
गोजाजली जोशी विहार शनिबाजार ट्रंचिंग ग्राउन्ड में 31 करोड की लागत से ट्यबवेल व 12 हजार लीटर ओवर हैड टैंक एवं पेयजल लाइन का निर्माण होगा।
हल्द्वानी गोजाजली जोशी विहार शनिबाजार ट्रंचिंग ग्राउन्ड में 31 करोड की लागत से ट्यबवेल व 12 हजार लीटर ओवर हैड टैंक एवं पेयजल लाइन का निर्माण होगा। जिसका कार्य शुभारम्भ शुक्रवार को महापौर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला, विधायक नवीन दुम्का व अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब द्वारा भूमि पूजन कर किया गया।
इस ट्यूबवेल, ओवरहैड टैंक, पेयजल लाइन बिछाने का निर्माण 31 करोड की लागत से होगा। इस नलकूप से 15 हजार लोगोें को पेयजल की आपूर्ति की जायेगी। अल्पसंख्यक मुस्लिम क्षेत्र में इस योजना से लगभग 10 हजार आबादी को लाभ मिलेगा। यह योजना विश्व बैक फंडिग के तहत कराया जा रहा है। राज्य मंत्री मजहर नईम नवाब ने बताया कि इस योजना के निर्माण से क्षेत्र के अल्पसंख्यकों को पेयजल से राहत मिलगी। योजना मे 5 साल रखरखाव मैंनटिनेस विभाग करेगा। उन्होने बताया कि 40 वर्षो तक क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की कोई दिक्कत नही होगी। श्री नवाब ने यह भी बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की डबल इंजन सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास के तहत सर्वार्गीण विकास किया जा रहा है। नवाब ने बताया कि अकेले मुस्लिम क्षेत्र हल्द्वानी मे 25 करोड की धनराशि से अमृत योजना, 31 करोड से ट्यूबवेल निर्माण के लिए 100 करोड की योजनाओं का जिसमें अस्पताल व डिग्री कालेज एतिहासिक कार्य मुस्लिम क्षेत्र हल्द्वानी मे किये जा रहे है।
इस अवसर पर पार्षद मनोज मठपाल, रईस गुडडू, इसरार हुसैन, जिला महामंत्री दिनेश खुल्वे, दिवान सिह, राजू, फारूक अंसारी, माजित हसिन उददीन जिकरान वारसी, मो0 चांद, सुलेमान, नाजिम, हसमत अली, मेहबूब आलम आदि उपस्थित थे।