उत्तराखण्ड
नाट्य रूपान्तर धारावाहिक क्राईम अर्लट उत्तराखण्ड के दूसरे सीजन का पहले भाग “हत्यारे” जो नशे पर आधारित है धारावाहिक रिलीज,
शिव शान्ती फिल्म कम्बाईन्स के बैनर तले उत्तराखण्ड प्रदेश में हुए विभिन्न अपराधों पर आधारित काल्पनिक व नाट्य रूपान्तर धारावाहिक क्राईम अर्लट उत्तराखण्ड के दूसरे सीजन का पहले भाग “हत्यारे” जो नशे पर आधारित है धारावाहिक को एस० पी० सिटी महोदय नगर हल्द्वानी के कर कमलों द्वारा गुरू तेग बहादुर स्कूल में प्रधानाचार्य अध्यापकों व छात्रों के बीच रिलिज किया गया। इस धारावाहिक में गुरू तेग बहादुर स्कूल के तीन छात्रों ने मुख्य भूमिका निभाई है। धारावाहिक को रिलिज करते हुए एस० पी0 सिटी महोदय ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है जिसमें मनोरजंन के माध्यम नशे और अपराधों के प्रति युवाओं, महिलाओं व जनता को जागरूक, सजग व सर्तक करने का प्रयास किया गया है। साथ ही इस धारावाहिक के माध्यम से प्रदेश के प्रतिभाशाली लोगों को एक मंच भी मिलेगा जिसमें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्राप्त होगा। उन्होने इस प्रयास के लिये क्राईम अर्लट उत्तराखण्ड टीम को बधाई दी। इस अवसर पर क्राईम अर्लट उत्तराखण्ड निर्माता निर्देशक हेमन्त कुमार भईयू, निर्देशक रजनीश थापा, कैमरा मैन सिड सिलेरिया, अभिनेत्री सोनी अनीस ऐनी तथा गुरू तेग बहादुर स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापक व छात्रों कई अन्य लोग उपस्थित थे।